25 सितंबर 2018

आयुष्मान भारत:- एक लाख नौकरियां, वेतन 15000 से 1 लाख जाने पूरी जानकारी


प्रधानमंत्री ने अब तक की सबसे बड़ी स्वास्थय योजना (आयुष्मान भारत योजना) लांच हो चुकी है। इस योजना के तहत करीब 50 करोड़ भारतीय लाभान्वित होंगे। इस योजना में गरीब परिवारों को 5 लाख तक का मेडिकल क्लेम मिलेगा। इसके साथ ही इस योजना से 1 लाख लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इस योजना के तहत सरकार आयुष्मान मित्र बनाएगी, जिससे जुड़ कर पैसा कमा सकते है।

'' आयुष्मान मित्र''
इस योजना के तहत सरकार आयुष्मान मित्र की भर्ती करेगी। आयुष्मान मित्र को जहां 15 हजार रुपए मंथली मिलेंगे, वहीं बड़े प्रोफेशनल्स को 50 हजार से लेकर 90 हजार रुपए तक की सैलरी दी जाएगी।


 योग्यता : आयुष्मान मित्र के लिए 12 वीं पास होना जरूरी है
यंग प्रोफेशनल्स :- के लिए पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं बीटेक वाले आवेदन कर सकते हैं अलग-अलग क्षेत्रों के एक्सपर्ट जिनेक पेपर पब्लिश हो चुके हैं जिनके पास पब्लिक हेल्थ सिस्टम प्रोजेक्ट्स में काम करने का अनुभव है।


कैसे होगी भर्ती :-
यंग प्रोफेसनलश :- आयुष्मान भारत योजना को लागू करने वाली नेशनल हेल्थ एजेंसी द्वारा यंग प्रोफेशनल्स प्रोग्राम शुरू किया जाना है। इस प्रोग्राम के तहत 32 साल से कम उम्र के लोगों को नियुक्त किया जाएगा।

आयुष्मान मित्र :- आयुष्मान मित्र की भर्ती के लिए सरकार कंपनी के माध्यम से जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर रही है। आप को इस की जानकारी www.jobsoftoday.in or naukri.jobsoftoday.in पर उपलब्ध हो जाएगी। Please keep viewing www.jobsoftoday.in

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS