हिमाचल में बाल विकास परियोजना ऊना के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अौर सहायक के 17 पदों पर भर्ती, करें अप्लाई ।
विकास परियोजना ऊना के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 5 अौर हैलपर के 12 पदों पर भर्ती की जाएगी।
सीडीपीओ ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र प्रेम नगर-2, 7, कोटला खुर्द लोहार मुहल्ला बसाल, कुरियाला, सोनाली - 2 में एक - एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद को भरा जाना है। इसी तरह आंगनबाड़ी केन्द्र SC बस्ती देहलां, अप्पर देहलां-2, फ्रेंड्स कालोनी, बङसाला, लोअर बसाल, रामपुर - 1,बारसडा,बाहती मुहल्ला नंगडा-4, चताडा महादेव, घदियाल, रककड, टब्बर लोहार के आंगनवाड़ी सहायक का एक - एक पद भरा जाएगा।
योग्यता : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए उम्मीदवार 12वीं पास तथा आंगनवाड़ी सहायक के लिए 8 वीं पास होना जरूरी है।
उम्र : प्रार्थी की उम्र 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 9 अक्टूबर तक आवेदन सी डी पी ओ कार्यालय ऊना में जमा करा सकते हैं।
साक्षात्कार की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए सीडीपीओ कार्यालय ऊना में सम्पर्क करें।
ये भी पढें : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अौर हैलपर की भर्ती, 27 तक करें आवेदन
सीडीपीओ ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र प्रेम नगर-2, 7, कोटला खुर्द लोहार मुहल्ला बसाल, कुरियाला, सोनाली - 2 में एक - एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद को भरा जाना है। इसी तरह आंगनबाड़ी केन्द्र SC बस्ती देहलां, अप्पर देहलां-2, फ्रेंड्स कालोनी, बङसाला, लोअर बसाल, रामपुर - 1,बारसडा,बाहती मुहल्ला नंगडा-4, चताडा महादेव, घदियाल, रककड, टब्बर लोहार के आंगनवाड़ी सहायक का एक - एक पद भरा जाएगा।
योग्यता : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए उम्मीदवार 12वीं पास तथा आंगनवाड़ी सहायक के लिए 8 वीं पास होना जरूरी है।
उम्र : प्रार्थी की उम्र 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
साक्षात्कार की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए सीडीपीओ कार्यालय ऊना में सम्पर्क करें।
ये भी पढें : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अौर हैलपर की भर्ती, 27 तक करें आवेदन