TGT BATCH WISE RECRUITMENT :
शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला, नॉन मेडिकल व मेडिकल पदों को अध्यापक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित अभ्यर्थियों में से अनुबंध आधार पर भरने बारे साक्षात्कार लिए जा रहे हैं। इसके तहत टीजीटी आर्ट्स के 45 पद भरे जाएंगे। इनमें सामान्य के 21, एससी के 16 और एसटी के आठ पद भरे जाएंगे, जबकि टीजीटी नॉन मेडिकल के 26 पदों में सामान्य वर्ग के 13, ओबीसी के तीन, एससी के छह और एसटी के चार पद भर जाएंगे। वहीं टीजीटी मेडिकल के 18 पदों में सामान्य वर्ग के 10, एससी के चार और एसटी के चार पद भरे जाएंगे। टीजीटी आर्ट्स के लिए सामान्य वर्ग का 2003 बैच, एससी का 2006 और एसटी का 2011 बैच होना अनिवार्य है।
इसके अलावा टीजीटी नॉन मेडिकल के लिए सामान्य का 2004 बैच, ओबीसी का 2006, एससी का 2018 और एसटी का 2019 होना आवश्यक है। टीजीटी मेडिकल के लिए सामान्य वर्ग का 2009 बैच, एससी का 2017 और एसटी का 2019 बैच होना अनिवार्य है। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ने बताया कि प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला के साक्षात्कार 28 सितंबर को, प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक नॉन मेडिकल के 29 सितंबर को और प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक मेडिकल के 30 सितंबर को आयोजित किए जाएंगे। उक्त पदों के लिए साक्षात्कार हेतु सभी रोजगार कार्यालयों द्वारा नाम प्रस्तुत किए गए हैं। उसके अनुसार साक्षात्कार कॉल लैटर सभी अभ्यर्थियों को भेज दिए गए हैं।