
उत्तर प्रदेश, बिहार, और झारखंड व अन्य राज्यों के लोगों को रोजगार दे रही हिमाचल सरकार, युवाओं में इस तरह गैर हिमाचल के लोगों को नौकरी देने से सरकार के विरुद्ध गुस्सा व रोष है। अभी हाल ही में जेई के पदों पर 90 में से 47 पदों पर गैर हिमाचली लोगों का चयन किया गया है।