2550 s.m.c. शिक्षकों की नियुक्ति हाईकोर्ट की ओर से निरस्त किए जाने के बाद राज्य सरकार ने एक साथ दो याचिकाएं दायर करने का फैसला लिया है ।एक याचिका हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में दायर की गई है तो दूसरी सुप्रीम कोर्ट में दायर की जा रही है ।
Join Our Facebook group Click here to get latest update on Jobs and education
Join Whatsapp group for latest updates
शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हाईकोर्ट में मिसलेनियस एप्लीकेशन फाइल हो गई है और सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी की प्रक्रिया पूरी हो रही है ।
हाईकोर्ट में हिमाचल शिक्षा विभाग ने दो निवेदन कोर्ट में किए हैं पहले निवेदन में 6 सप्ताह का समय भर्ती के लिए दिया गया है, उसे बढ़ा दिया जाए क्योंकि इतने कम समय में भर्ती की प्रक्रिया पूरी नहीं होगी ।
साथ ही यह भी कहा गया है की s.m.c. शिक्षकों को फिलहाल इस सत्र को पूरा करने दिया जाए।
26 अगस्त को एसएमसी टीचर्स की पुनर्विचार याचिका को हाईकोर्ट ने पहले ही खारिज कर दिया है । हालांकि इसके बाद s.m.c. टीचर्स ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर कर दी है और अब राज्य सरकार की ओर से दायर की जा रही है इसके लिए ला विभाग से अनुमति हो गई है अब याचिका दायर हो रही है ।HP TGT RECRUITMENT Distt solan Distt Kullu TGT RECRUITMENT
Distt Mandi
https://www.jobsoftoday.in/2020/09/blog-post_3.html?m=1
TGt RECRUITMENT Hamirpur, kangra, solan, manali, Lahul spiti, Bilaspur