सरकार ने इस जवाब में कहा कि हिमाचल के विभिन्न स्कूलों में 2555 s.m.c. शिक्षक तैनात थे इनमें से 781 पीजीटी 103 डीपीई, 1006 सीएंडवी, 554 टीजीटी, व 111 जेबीटी कार्यरत थे।
जवाब में शिक्षा मंत्री ने बताया कि बिलासपुर में 42 चंबा में 554 हमीरपुर में 16 कांगड़ा में 217 कुल्लू में 111 लाहौल स्पीति में 167 मंडी में 259 शिमला में 420 सिरमौर में 520 सोलन में 76 व ऊना में 48 एसएमसी शिक्षक कार्यरत थे।
हाईकोर्ट ने एसएमसी शिक्षकों की नियुक्तियों को रद्द कर दिया गया है