HP LATEST JOBS

26 सितंबर 2020

टीजीटी आर्ट्स, मैडिकल, व नान मैडिकल पदों पर बैचवाईज भर्ती, जिला बिलासपुर में काउंसलिंग शेड्यूल जारी

प्रारंभिक शिक्षा विभाग में टीजीटी आर्ट्स ,मेडिकल, नॉन मेडिकल के 594 पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे।  प्रदेश स्तर पर होने वाली इन नियुक्तियों के लिए काउंसलिंग जिला स्तर पर हो रही है।  जिला बिलासपुर में काउंसलिंग का शेड्यूल तय हो गया है प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में काउंसलिंग 5 सितंबर से 6 अक्टूबर तक होगी।  इसके लिए टेट पास उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए योग्य होंगे । 


 प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ने बताया कि टीजीटी आर्ट्स में सामान्य वर्ग के 116 पदों में से 112 अनारक्षित वह चार wff वार्ड आफ फ्रीडम फाइटर, ईडब्ल्यूएस के सभी 39 पद अनारक्षित, ओबीसी के कुल 62 पदों में से 50 अनारक्षित 11 बीपीएल व एक WFF, SC के कुल 75 पदों में से 62 अनारक्षित, 11 बीपीएल श्रेणी व 2WFF के लिए हैं। एसटी के कुल 15 पदों में से 11 अनारक्षित वह चार बीपीएल श्रेणी के लिए हैं। 



 टीजीटी नॉन मेडिकल में सामान्य वर्ग के कुल 55 पदों में 53 अनारक्षित, वह दो डब्ल्यू एफ एफ ईडब्ल्यूएस के सभी 18 पद अनारक्षित, ओबीसी के 28 पदों में से 23 अनारक्षित 5 बीपीएल ,एसी के 35 पदों में 29 अनारक्षित व पांच बीपीएल ,1 डब्ल्यूएफएफ तथा एसटी के 7 पदों में से 5 अनारक्षित व दो बीपीएल, श्रेणी के लिए रखे गए हैं। 


टीजीटी मेडिकल में सामान्य वर्ग के कुल 40 पदों में 39 अनारक्षित, वह 1 डब्ल्यू एफ एफ, ईडब्ल्यूएस के सभी 13 पद अनारक्षित, ओबीसी के 21 पदों में से 17 अनारक्षित 4 बीपीएल ,एसी के 25 पदों में 20 अनारक्षित व 4 बीपीएल ,1 डब्ल्यूएफएफ तथा एसटी के 5 पदों में से 4 अनारक्षित व एक बीपीएल, श्रेणी के लिए रखे गए हैं। टीजीटी आर्ट्स के लिए काउंसलिंग 28 से 30 सितंबर मेडिकल के लिए 1 अक्टूबर तथा मेडिकल के लिए 3 से 5 अक्टूबर तक होगी। 



PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS