प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सोमवार से दसवीं और बारहवीं के बच्चे अभिभावकों की सहमति से स्कूल आ पाएंगे। दसवीं कक्षा में दो से तीन सेक्शन बनाए जाएंगे ताकि शारीरिक दूरी के नियमों की पालना हो सके इसी तरह प्लस टू कक्षा में चार अलग-अलग स्ट्रीम है मेडिकल नॉन मेडिकल कामर्स, और आर्टस।
आर्ट्स में सबसे ज्यादा दाखिले हैं स्कूल प्रधानाचार्य का कहना है कि अंग्रेजी विषय में ज्यादा बच्चे होते हैं बाकियों में संख्या कम हो जाती है वहां पर 20 से ज्यादा बच्चे हो जाएंगे वहां पर अलग सेक्शन बना दिया जाएगा। ऐसे में शारीरिक दूरी के नियमों की पालना करवाने में किसी तरह की दिक्कत पेश नहीं आएगी।
छोटे बच्चों को अभी नहीं बुलाया गया है स्कूल। पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं ही जारी रहेगी छोटे बच्चों में समाजिक दूरी बनाए रखना बेहद मुश्किल है ऐसे में बच्चों को बुलाए जाने का नहीं लिया जाएगा।