01 अक्टूबर 2020

शिक्षा विभाग में भरे जाएंगे भाषा अध्यापकों के बैचवाईज 15 पद

 जिला ऊना में भाषा अध्यापकों के कुल 15 पदों के लिए बैच वाइज भर्ती के लिए साक्षात्कार 12 अक्टूबर को लिए जाएंगे । इन पदों के लिए केवल अध्यापक पात्रता परीक्षा पास उम्मीदवार ही पात्र हैं प्रारंभिक शिक्षा निदेशक उपदेशक ने बताया कि रोजगार कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार साक्षात्कार के लिए सभी उम्मीदवारों को बुलाया है।

 सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए वर्ष 2001, आर्थिक रूप से कमजोर के लिए 2005 बैच  ,अनुसूचित जाति के लिए वर्ष 2006 तक, अनसूचित जाति आईआरडीपी के लिए 2007 बैच  ओबीसी के लिए 2003 बैच,  ओबीसी आईआरडीपी के लिए 2006 बैच  ओबीसी स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित के लिए  न्यूनतम बैच,  अनुसूचित जनजाति के लिए 2005 बैच के अभ्यर्थी पात्र होंगे और ओबीसी आईआरडीपी के उम्मीदवारों के लिए नवीनतम बैच के उम्मीदवारों को पत्र भेजे गए  है। 

आफिशयल नोटिफिकेशन यहाँ से डाऊनलोड करें



  Also read


जिला ऊना में एलटी की भर्ती



Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS