हिमाचल स्वास्थ्य विभाग में मेडिकल लैब टेक्नीशियन ग्रेड 2 की कमी जल्द दूर होने वाली है। सरकार विभाग में इस श्रेणी के 161 पद भरने जा रही है। 2 नवंबर से निदेशालय में अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। इसके लिए रोजगार कार्यालय से नाम मांगे गए है। हिमाचल में पहली बार मेडिकल लैब टेक्नीशियन की बैचवाइज भर्ती हो रही है
कोरोना के चलते यह व्यवस्था की गई है। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों की लैब में तैनाती दी जाएगी। यह लोग मरीजों के टेस्ट करेंगे। दरअसल प्रदेश के अस्पतालों में कई मेडिकल लैब खोली गई हैं। इन लैब को ठेके पर दिया गया है।