15 अक्टूबर 2020

पेटीएम, एअरटेल, व इंडिया मार्ट में 200 पदों पर भर्ती

 पेटीएम, एअरटेल, व इंडिया मार्ट में 200 पदों पर भर्ती

जिला रोजगार कार्यालय  द्वारा 20 अक्टूबर 2020 को जिला रोजगार कार्यालय में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें  कंपीटेंट Synergies  मोहाली द्वारा एयरटेल पेटीएम, इंडियामार्ट, इंडिया बुल्स में बीपीओ के 200 पद भरे जाएंगे। 

उम्र :आवेदक की उम्र 18 से 32 वर्ष होनी चाहिए 

District wise LT BATCHWISE RECRUITMENT SEE HERE 

शैक्षणिक योग्यता:  इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं से स्नातक रखी गई है 

सैलरी : चयनित युवाओं को पहले 1 माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें ₹3500 प्रशिक्षण भता दिया जाएगा। 

इसके पश्चात युवाओं को ₹10000 प्रति महीना वेतन दिया जाएगा। 

कैसे होगा चयन : उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। 

इंटरव्यू का स्थान :इंटरव्यू जिला रोजगार कार्यालय चंबा रंग महल में होगा। 

कौन कौन से दस्तावेज साथ लेकर जाने हैं : इच्छुक उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा लेकर निर्धारित स्थान पर 20 अक्टूबर को 10:30 बजे उपस्थित हो जाएं। 

विशेष हिदायत :

  क्रोना महामारी के कारण सभी आवेदकों से यह निवेदन किया गया है कि सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें मासक  का प्रयोग करें व भीड़ ना करें एक समय में एक ही आवेदक साक्षात्कार के लिए आएगा। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान द्वारा जारी की गयी है।

 


Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS