Una में TGT Medical/Non Medical को 230 अभ्यर्थियों ने दिया साक्षात्कार
नॉन मेडिकल के 145 अभ्यर्थियों ने लिया भाग
टीजीटी नॉन मेडिकल के 145 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया। इसमें विभिन्न बैच के अभ्यर्थी काऊंसिलंग के लिए पहुंचे थे। इनमें सामान्य श्रेणी में अनारक्षित वर्ग में 1999 बैच के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। इसी तरह स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित वर्ग में 2006 बैच, पूर्व सैनिकों के आश्रित श्रेणी में 2004 बैच, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी में अनारक्षित वर्ग में 2003 बैच, ओबीसी श्रेणी के अनारक्षित वर्ग में 2002 बैच, ओबीसी बीपीएल में 2004 बैच, ओबीसी पूर्व सैनिकों के आश्रित वर्ग में 2006 बैच, एस.सी. अनारक्षित वर्ग में 2006 बैच, एससी बीपीएल वर्ग में 2009 बैच, एससी स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित वर्ग में अपटू डेट, एससी पूर्व सैनिकों के आश्रित वर्ग में 2018 बैच, एसटी अनारक्षित वर्ग में 2007 बैच, एसटी बीपीएल वर्ग में अपटू डेट बैच, एसटी पूर्व सैनिक के आश्रित वर्ग में 2019 बैच के अभ्यर्थी साक्षात्कार देने ऊना आए थे।
मेडिकल के पदों के लिए 85 अभ्यर्थियों ने दिया साक्षात्कार
टीजीटी मेडिकल के पदों के लिए 85 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया। इसमें सामान्य श्रेणी में अनारक्षित वर्ग में 2001 बैच, स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित वर्ग में अप टू डेट बैच, पूर्व सैनिकों के आश्रित श्रेणी में 2009, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी में अनारक्षित वर्ग में 2006 बैच, ओबीसी श्रेणी के अनारक्षित वर्ग में 2006 बैच, ओबीसी बीपीएल में अपटू डेट बैच, एससी अनारक्षित वर्ग में 2006 बैच, एससी बीपीएल वर्ग में 2010 बैच, एससी स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित वर्ग में अपटू डेट, एससी पूर्व सैनिकों के आश्रित वर्ग में 2017 बैच, एसटी अनारक्षित वर्ग में 2005 बैच, एसटी बीपीएल वर्ग में 2010 बैच, एसटी पूर्व सैनिक के आश्रित वर्ग में 2019 बैच के अभ्यर्थी साक्षात्कार देने पहुंचे थे।
पूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए साक्षात्कार कल
पूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए तीनों संकायों हेतु साक्षात्कार 7 अक्तूबर को आयोजित होगा। इन पदों के लिए अभ्यर्थी बीए/बीएससी मेडिकल/बीएससी नॉन मेडिकल तथा बीएड उतीर्ण होने के साथ-साथ टैट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।