बैच वाइज भर्ती 28 साल के इंतजार के बाद मिली नौकरी सिर्फ 8 साल के लिए
28 साल पहले B.Ed की थी 50 साल की उम्र में जाकर सरकारी नौकरी मिली। महज 8 साल नौकरी करने के बाद सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इन 8 साल की नौकरी में अभी 3 साल अनुबंध पद पर कार्य करना पड़ेगा। अभी हाल ही में शिक्षा विभाग में बैच वाइज भर्ती सूची जारी की जिसमें से एक नहीं बल्कि कई मामले ऐसे हैं।
3 शिक्षक ऐसे हैं जिनकी उम्र 50 साल है इसके अलावा कईयों की उम्र 48, 49, 45 साल के आसपास है।
शिक्षा विभाग के अनुसार बीएड डिग्री धारक इतने ज्यादा है कि सरकारी क्षेत्र में बैच वाइज भर्ती के नंबर आते-आते रिटायरमेंट की उम्र तक आ जाती है।
हालांकि सरकारी टीचर लगने की उम्र 45 वर्ष है लेकिन बैच वाइज भर्ती में उम्र छूट मिल जाती है इन शिक्षकों को फिलहाल 5 साल अनुबंध के आधार पर काम करना होगा उसके बाद नियमित किया जाएगा। इस दौरान इन्हें ₹13900 मासिक वेतन और और साल में 3 फीसद इंक्रीमेंट लगेगी
कौन सा बैच चल रहा है?
अब तक शिक्षा विभाग के मुताबिक अभी टीजीटी आर्ट सामान्य श्रेणी 2000, ओबीसी 2003 और बीपीएल श्रेणी में 2004 का बैच है।
टीजीटी नॉन मेडिकल में सामान्य श्रेणी में 1999 ओबीसी सामान्य श्रेणी में 2002 और बीपीएल श्रेणी में 2004 का मैच है।
टीजीटी मेडिकल में सामान्य श्रेणी में 2001 का वह चल रहा है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बैच वाइज आधार पर नंबर कब आएगा ।