23 अक्टूबर 2020

300 पदों पर भर्ती : साक्षात्कार कल, नौकरी का मौका

 क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला ने जानकारी दी है कि कम्पिटेंट सिनर्जी प्राइवेट लिमिटेड मोहाली चंडीगढ़ ने 300 कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव पद अधिसूचित किए है। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता बाहरवी और आयु सीमा18 से 32 वर्ष रखी गई है। इस पद हेतू 8000-10000 वेतनमान दिया जाएगा।




उन्होंने बताया कि इच्छुक अभियर्थी 24 अक्तूबर, 2020 को प्रातः 1030 बजे अपने शैक्षणिक दस्तावेजों की दो प्रतिलिपियों, 2 फोटोग्राफ व सभी मूल दस्तावेजों सहित क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय धर्मशाला में उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अभ्‍यर्थियों का उनके कम्युनिकेशन स्किल पर चयन किया जाएगा। इस साक्षात्कार में भाग लेने हेतु कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 94597.64870 पर संपर्क कर किया जा सकता है।

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS