हिमाचल प्रदेश में कोरोना काल में डाक विभाग में नौकरी का मौका है। प्रदेश भर में ग्रामीण डाक सेवक और शाखा डाकपाल के 634 पद भरने के लिए विभाग ने आवेदन मांगे हैं।
आवेदन करने की तारीख;
आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 7 अक्तूबर से शुरू हो रही है।
आवेदन करने की अंतिम तारीख:
तीस अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।
कैसे होगा चयन:
चयन के लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी। दसवीं की मेरिट के आधार पर भर्ती होगी।
सैलरी
BPM Rs.12,000/- Rs.14,500/- 2 ABPM/उम्र
The minimum and maximum of age for the purpose of engagement to GDS posts shall be 18 and 40 years respectively as on 07.10.2020 the date of notification of the vacancies. Permissible relaxation in Upper age limit for different categories.
Community वाइज पोस्ट
No of Posts EWS 69
OBC 170
PWD-A 4
PWD-B 2
PWD-C 6
PWD-DE 1
SC 75
ST 40
UR 267
Total 634
कांगड़ा में 144 पदों के लिए भर्ती की जानी है। इसमें धर्मशाला मंडल से 89 और देहरा मंडल से 55 पदों के लिए भर्ती होनी है।
कैसे करें आवेदन:
इच्छुक उम्मीदवार अधिसूचना के आधार पर appost.in/gdsonline पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सहायक अधीक्षक ने बताया कि ग्रामीण डाक सेवक और शाखा डाकपाल के लिए 7 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक ऑनलाइन होगा।
आफिशियल नोटिफिकेशन और अप्लाई करने के लिए लिंक यहाँ डाऊनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक यहां क्लिक करें
ALSO READ