हिमाचल प्रदेश में स्कूलों को खोलने को सरकार 9 अक्टूबर को फैसला लेगी ।
शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि 9 अक्टूबर को कैबिनेट की मीटिंग में स्कूलों को खोलने पर फैसला लिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों मे शारीरिक दूरी का पालन करवाना मुश्किल है । इसलिए पहले चरण में नौवीं से बारहवीं कक्षाओं के बच्चों के लिए स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है।
प्रदेश सरकार ने 21 सितंबर से नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को परामर्श लेने के लिए स्कूल खोल दिए थे। अभिभावकों की ओर से लिखित में लेकर आने पर ही वह स्कूल आ सकते हैं। मौजूदा समय में अध्यापक स्कूल आ रहे हैं। अब सरकार विद्यार्थियों के लिए रूटीन में स्कूल खोलने पर विचार कर रही है। इस पर जल्द फैसला लिया जा सकता है।