13 अक्टूबर 2020

हिमाचल सरकार का फैसला कल से चलेंगी इन रूटों पर इंटर स्टेट बसें,



कल से चलेंगी इंटरस्टेट बसें, फेस्टिवल सीजऩ से पहले चलाने का सरकार ने

हिमाचल प्रदेश से इंटर स्टेट बसों की आवाजाही 14 अक्‍तूबर से शुरू कर दी जाएगी। हिमाचल सरकार ने बसों को चलाए जाने का फैसला ले लिया है। नवरात्र में धार्मिक पर्यटन को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने यहां बताया कि प्रदेश सरकार ने 14 अक्तूबर, से परिवहन निगम की अंतरराज्यीय बस सेवाओं के परिचालन का निर्णय लिया है।

प्रथम चरण में 25 रूटों पर अंतरराज्यीय बस सेवाएं आरंभ की जाएंगी। इनमें चंडीगढ़, पठानकोट, बद्दी, होशियारपुर, लुधियाना, अंबाला, हरिद्वार इत्यादि प्रमुख हैं। अंतरर्राज्यीय रूटों पर सिर्फ गैर.वातानुकूलित, नॉन.एसी बसें ही चलाई जाएंगी। अंतरराज्यीय बस रूटों में रात्रि बस सेवाएं भी सम्मिलित की गई हैं।



उन्होंने कहा कि नवरात्रों और त्यौहारों के मद्देनजर लोगों को सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS