21 अक्टूबर 2020

शिक्षा विभाग में मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती, अधिसूचना जारी

 

प्रदेश सरकार ने स्कूलों में पार्ट टाइम मल्टीटास्क वर्कर पॉलिसी के तहत मल्टी ट्रांस को वर्कर की नियुक्तियों को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है ।अधिसूचना के तहत वर्कर की नियुक्ति के लिए स्थानीय एसडीओ की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी एसडीओ कमेटी का चेयरमैन होगा ब्लॉक एलिमेंट्री एजुकेशन ऑफिसर स्कूल का प्रिंसिपल या हेड मास्टर कमेटी में सदस्य सचिव होगा ।
जबकि s.m.c. का प्रधान कमेटी में सदस्य होगा मल्टीटास्क वर्कर के लिए संबंधित ग्राम पंचायत के स्थाई मर को वेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी ।
अधिसूचना के अनुसार प्राइमरी स्कूल और मिडिल स्कूल में पदों को भी मंजूरी दी गई । वहीं हाई स्कूल में PTWC और वाटर कैरियर के नियमितीकरण के कारण पदों को लगातार समाप्त किया जा रहा है। ऐसे में स्कूलों में किए जाने वाले कार्य पानी पीने की व्यवस्था सफाई व अन्य विभिन्न कार्यों को लेकर multi-task वर्कर की भर्ती की जा रही है ।


Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS