15 अक्टूबर 2020

इस जिले में भाषा अध्यापकों की बैचवाईज भर्ती के लिए काउंसलिंग की तारीख जारी


जिला किन्नौर में भाषा अध्यापक के पदों को बैच वाइज भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है । किन्नौर में भाषा अध्यापक के अनुबंध के आधार पर 2 पदों के लिए साक्षात्कार स्थाई अक्टूबर को उपदेशक प्रारंभिक शिक्षा जिला किन्नौर स्थित रिकांग पिओ में होगा। 

कैटेगरी के अनुसार पदों का विवरण इस प्रकार है; 2 पदों में से 1 पद अनुसूचित जनजाति व एक पद अनुसूचित जाति आईआरडीपी से संबंधित अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है । 

District wise LT BATCHWISE RECRUITMENT SEE HERE 

कब होगा साक्षात्कार?

प्रारंभिक उप शिक्षा निदेशक ने बताया कि रोजगार कार्यालय से योग्य अभ्यर्थियों के नाम मंगवाए गए थे और पात्र अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 23 अक्टूबर को सुबह 11:00 बजे कार्यालय में होगा। 




Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS