03 अक्टूबर 2020

शिक्षकों के अच्छी खबर : पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू

  पदोन्नति की रास्ता ताक रहे शिक्षकों के  लिए राहत भरी खबर है । शिक्षा विभाग में जल्द ही पदोन्नति करना वाला है  । जेबीटी से टीजीटी c&v टीजीटी , टीजीटी व प्रमोटी लेक्चर को पदोन्नत कर मुख्य अध्यापक बनाया जाएगा  ।सैंकड़ों शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ मिलेगा शिक्षा विभाग ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है  ।प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने आज इसके लिए प्रोफॉर्मा जारी किया है। 15 अक्टूबर तक शिक्षकों को या प्रोफॉर्मा भरकर संबंधित अधिकारियों के पास जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं

वहीं निदेशालय स्तर पर भी इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है । संबधित ब्रांच  को निर्देश दिए गए हैं कि शिक्षकों की एसीआर  से लेकर अन्य सभी तरह की औपचारिकताओं को जल्द पूरा करें  । अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में पदों की सूची जारी कर दी जाएगी। 

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS