16 अक्टूबर 2020

जेबीटी , एलटी, टीजीटी लेक्चरर की भर्तियां एवं पदोन्ति आचार सहिंता से पहले पूरे करे सरकार ; शिक्षक संघ

हिमाचल सरकार आचार सहिंता से पूर्व भर्ती एवं पदोन्ति प्रक्रियाएं पूरी करवाए। हिमाचल प्रदेश राजकीय कला स्नातक शिक्षक संघ ने यह मांग सरकार को भेजे मांगपत्र में रखी है.


 शिक्षक संघ के जिला हमीरपुर के अध्यक्ष ने कहा कि पंचायत चुनावों के कारण आदर्श चुनाव सहिंता अगले महीने लागु हो सकती है। जिसके कारण भर्ती एवं पदोन्ति में देरी हो सकती है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि हजारो शिक्ष्क टीजीटी , व् प्रवक्ता समय पर पदोन्त नहीं हो सके है, प्रदेश सरकार सूबे के शिक्षकों को दिवाली से पहले पदोनत कर और नए स्टेशन पर ज्वाइनिंग प्रक्रिया को पूरी करे । 



 उन्होंने कहा कि जेबीटी , एलटी, टीजीटी की भर्तियां व् लैक्चरर की भर्तियों की प्रक्रिया जारी है. १२ मई २०१९ को जेबीटी कमीशन से नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे बेरोजगार शिक्ष्कों को शीघ्र नियुक्ति एवं जिलावार जेबीटी भर्ती भी शीघ्र की जानी चाहिए। टीजीटी बैच वाइज के 862 पदों पर भर्ती व् कमीशन के 587 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाये।

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS