17 अक्टूबर 2020

चक दे हिमाचल :हमीरपुर का बेटा न्यूजीलैंड में बना मेंबर आफ पार्लियामेंट

विदेशों में अपनी काबिलियत के दम पर झंडे गाड़ने वालों में एक और हिमाचली का नाम जुड़ गया है. जिला हमीरपुर के डॉक्टर गौरव शर्मा न्यूजीलैंड में लेबर पार्टी के मेंबर आफ पार्लियामेंट चुने गए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के हैमिल्टोन वेस्ट से चुनाव लड़ते हुए नेशनल पार्टी के प्रत्याशी को हराया है.
डॉक्टर गौरव शर्मा को भारत के पहले इलेक्टेड एमपी होने का ख़िताब मिला है। कियूँकि इससे पहले भारत से जो भी एमपी बाहरी देशों में बने हैं वे सब नॉमिनेटेड हुए हैं .हैमिल्टोन ईस्ट और वेस्ट में लेबर पार्टी के मेंबर आफ पार्लियामेंट चुने गए हैं . 33 वर्षीय डॉक्टर गौरव शर्मा ने अपने विरोधी को 4386 मतों से हराया है। डॉक्टर गौरव ने जीत के बाद कहा है उनकी यह जीत प्रचार का अंत नहीं है बल्कि यह शुरुआत है उन वादों को पूरा करने की जो उन्होंने जनता से किये हैं।
डॉक्टर गौरव शर्मा ने न्यूजीलैंड में MBSS की डिग्री हासिल की है जिसके वाद वह आकलैंड में डॉक्टर बने। डॉक्टर गौरव शर्मा न्यूजीलैंड में लेबर पार्टी के मेंबर आफ पार्लियामेंट चुने जाने से हिमकहल ही नहीं पुरे देश का नाम ऊँचा हुआ है।


Another Himachali name has been added to those who flag the flag on the basis of their ability abroad. Dr. Gaurav Sharma of District Hamirpur has been elected Member of Parliament of Labor Party in New Zealand. He has defeated the National Party candidate while contesting from Hamilton West, New Zealand.
Dr. Gaurav Sharma has got the title of being the first Elected MP of India. Because before this all MPs made from outside India have been nominated. Members of Parliament of the Labor Party have been elected in Hamilton East and West. The 33-year-old doctor Gaurav Sharma defeated his opponent by 4386 votes. After the victory, Dr. Gaurav has said that his victory is not the end of campaigning but it is the beginning of fulfilling the promises he has made to the public.
Dr Gaurav Sharma has obtained MBSS degree in New Zealand, after which he became a doctor in Auckland. Dr. Gaurav Sharma The name of the entire country has risen not only because of the avalanche of the Labor Party's Member of Parliament in New Zealand.

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS