09 अक्टूबर 2020

भाषा अध्यापकों के पदों पर भर्ती, काऊंसिल इस दिन से

 

शिक्षा विभाग में भाषा अध्यापकों की भर्ती 
 ऊना शिक्षा विभाग में जिला स्तर पर भाषा अध्यापकों के 15 पद भरे जाने हैं । प्रारंभिक शिक्षा निदेशक अनिता गौतम ने बताया कि शैक्षणिक योग्यता हिंदी विषयों के लिए 50% अंकों में बीए B.Ed के अलावा भाषा अध्यापक में टीईटी पास होना जरूरी है । आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 5% छूट रहेगी । Also read
 
टीजीटी बैचवाईज भर्ती,व EXSERVICE MAN DISTT WISE SCHDULE 


न्होंने बताया कि भाषा अध्यापक की टेट परीक्षा हिमाचल प्रदेश बोर्ड से उत्तीर्ण की हो । इन पदों के लिए अनारक्षित वर्ग में 5 पदों के लिए 2001 में आर्थिक रूप से कमजोर के 2 पदों के लिए 2005 बैच, अनुसूचित जाति के 2 पदों के लिए 2006 व अनुसूचित जाति आईआरडीपी के 1 पद के लिए 2007 बैच,ओबीसी के 2 पदों के लिए 2003 बैच ओबीसी आईआरडीपी के 1 पद के लिए 2006 बैच स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित वर्ग में 1 पद के लिए अप टू डेट बैच और अनुसूचित जनजाति के 1 पद के लिए 2005 बैच के अभ्यर्थी पात्र होंगे । 


 अभ्यर्थी 12 अक्टूबर को प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में आयोजित होने वाली काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं


Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS