पंजाब सरकार द्वारा केंद्रीय स्केल लागू करने के फैसले को शिक्षक संगठनों ने गैर तर्क संगत करार दिया है । पंजाब के कर्मचारियों व शिक्षकों का कहना है कि बहुत लंबे संघर्षों के बाद पंजाब में अलग से तन्ख्वाह स्केल लागू करवाए गए थे । परंतु अब पंजाब की कांग्रेस सरकार संघर्षों से की गई प्राप्तियां को केंद्रीय स्केल को लागू करके खत्म करना चाहती है ।
शिक्षक संगठनों का मानना है की सरकार आने वाले समय में इससे भी ज्यादा कर्मचारी विरोधी फैसले लेने के लिए तैयार है ।शिक्षक संगठनों ने सभी मुलाजिमों को एकजुट होने को कहा है। गवर्नमेंट टीचर यूनियन डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट तथा अन्य संगठनों ने सरकार के इस फैसले के विरुद्ध इकट्ठे होकर लड़ने का फैसला किया है।![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjnZD6jE3OAj6x7Q4mZtq5WcdXCI-UAc3E9p3YEK6uhd0Miou912JTGDMemUhCKfwWXv52Hxl5-tTi3ynf34wUE9_TfVIftKkGIKaU9-X6dNcbaXhshXopVd2So71obh_tx0O-yV3anPFJS/s0/Screenshot_20201021_142146.jpg)
शिक्षक संगठनों का मानना है की सरकार आने वाले समय में इससे भी ज्यादा कर्मचारी विरोधी फैसले लेने के लिए तैयार है ।शिक्षक संगठनों ने सभी मुलाजिमों को एकजुट होने को कहा है। गवर्नमेंट टीचर यूनियन डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट तथा अन्य संगठनों ने सरकार के इस फैसले के विरुद्ध इकट्ठे होकर लड़ने का फैसला किया है।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjnZD6jE3OAj6x7Q4mZtq5WcdXCI-UAc3E9p3YEK6uhd0Miou912JTGDMemUhCKfwWXv52Hxl5-tTi3ynf34wUE9_TfVIftKkGIKaU9-X6dNcbaXhshXopVd2So71obh_tx0O-yV3anPFJS/s0/Screenshot_20201021_142146.jpg)