HP LATEST JOBS

13 अक्तूबर 2020

हिमाचल में भूकंप के झटके, भूकंप का केंद्र शिमला

 


जिला शिमला के कई क्षेत्रों में आज शाम 4:00 बज कर  38 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई हालांकि जिले के किसी भी क्षेत्र से जान माल के नुकसान की  सूचना नहीं है भूकंप के झटके महसूस होने पर शहर में कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।



मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ मनमोहन सिंह ने बताया कि भूकंप का केंद्र जिला शिमला था लोगों ने एक दूसरे को फोन कर इस बाबत सूचित किया। 



। क्या होता है रिक्टर स्केल? 

पृथ्वी पर होने वाली सबसे बड़ी और विनाशकारी हलचल को भूकंप के नाम से जाना जाता है।  भूकंप की तीव्रता को मापने के लिए एक पैमाने का विकास किया गया है ।1935 में अमेरिकी भूविज्ञानी ने  भूकंप की तीब्रता  को मापने के लिए एक पैमाने का विकास किया  ।

इन विज्ञानी का नाम था चार्ल्स रिक्टर, रिक्टर स्केल इस विज्ञानी के नाम पर रखा गया ।  इस स्केल से पृथ्वी की  सतह पर उठने वाली भूकंपीय तरंगों के वेग को मापा जा सकता है। 




PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS