23 अक्टूबर 2020

EXCISE AND TEXATION DEPARTMENT में निकली भर्ती, आवेदन 13 नवंबर तक

 


हिमाचल प्रदेश एक्साइज टैक्सेशन विभाग में ड्राइवर के 5 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की सभी शर्तों को पढ़ने के बाद आवेदन कर सकते हैं । 


पद का नाम :ड्राइवर 

विभाग का नाम:  एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट पदों की संख्या :5 

category-wise पदों की संख्या जनरल 3 Sc :  एक ओबीसी : एक 

उम्र : आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए . रिजर्व कैटेगरी के लिए 5 वर्ष की उम्र में छूट होगी । 

योग्यताएं उम्मीदवार ने हिमाचल से किसी मान्य प्राप्त स्कूल से दसवीं पास की हो ,उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। 




आवेदन की फीस: जनरल कैटेगरी , ईडब्ल्यूएस एक्स सर्विसमैन : 360 रुपये 

sc-st ,आईआरडीपी फिजिकली हैंडिकैप्ड वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर के लिए ₹120 

फीमेल कैंडिडेट एक्स सर्विसमैन ऑफ एचपी के लिए कोई फीस नहीं लगेगी  ।                                   आवेदन कैसे करें :  आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को अपने सभी प्रकार की डिटेल एक परफॉर्म  में भरनी  होगी जो कि विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है  ।इसको नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है । अपने सभी प्रकार के दस्तावेजों की छाया प्रतियों  के साथ एक्साइज एवं एक्साइज टैक्सेशन डिपार्टमेंट शिमला में जमा करना होगा 



आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 नवंबर 2020 है ट्राईबल एरियाज के लिए अंतिम तिथि 23 नवंबर 2020 है । 


कौन-कौन से दस्तावेज जमा कराने होंगे : बैकवर्ड एरिया सर्टिफिकेट ,लैंडलेस फैमिली प्रमाण पत्र, बेरोजगार प्रमाण पत्र ,एनएसएस प्रमाण पत्र, बीपीएल प्रमाण पत्र ,विधवा औरत, 6 महीने की ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र। 




Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS