हिमाचल सरकार ने राज्य में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद बंद किए गए शैक्षणिक संस्थानों पर द्वारा फैसला लेने के लिए 23 नवंबर को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है । इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे।
राज्य सरकार ने स्कूलों में 230 से ज्यादा शिक्षकों और करीब 90 बच्चों के कोरोनावायरस होने के बाद स्कूल खोलने के फैसले को रिव्यु करते हुए वापस ले लिया था ।
इससे पहले सरकार ने 2 नवंबर से 9वीं से 12वीं के कक्षाएं शुरू की थी लेकिन इसमें भी पेरेंट्स कंसेंट को आवश्यक रखा था ।लेकिन जैसे ही स्कूलों को खोला गया अचानक ही कोरोना के मामले शिक्षण संस्थानों में बढ़ना शुरू हो गये । यहां तक कि तिब्बतियन स्कूल में कोरोना का एक बड़ा क्लस्टर मिलने के बाद सरकार को इस फैसले पर पुनर्विचार करना पड़ा ।
अब हिमाचल सरकार 23 नवंबर को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में स्कूलों को दोबारा खोलने पर फैसला करेगी ।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgKvzAuVgXad0K1pfBjYz3n9Vl3Maf5zDqIeeybuPbfNCsCOojK-pDcVPSMCp1VwT_gmvMWOespEAeqi7MhcAPVUj1uMAHSPcZ8hmNjl7KapYJD5XvXZ65Lu2oRI6L6jP5v1d2X82TuE0iz/s0/Screenshot_20201117_045723.jpg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgKvzAuVgXad0K1pfBjYz3n9Vl3Maf5zDqIeeybuPbfNCsCOojK-pDcVPSMCp1VwT_gmvMWOespEAeqi7MhcAPVUj1uMAHSPcZ8hmNjl7KapYJD5XvXZ65Lu2oRI6L6jP5v1d2X82TuE0iz/s0/Screenshot_20201117_045723.jpg)