हिमाचल प्रदेश के टेट शिक्षकों को जल्द ही शिक्षा विभाग राहत दे सकता है । केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद अब हिमाचल में टेट पास अभ्यर्थियों का अध्यापक पात्रता सर्टिफिकेट हमेशा के लिए मान्य रहेगा। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने इस को लेकर तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी है । वहाँ जल्द ही इस को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी हो जाएंगे ।
टीजीटी भर्ती : बैचवाईज कांऊसलिंग के लिए शिक्षा विभाग ने जारी किये निर्देश
दरअसल अब एक बार अध्यापक पात्रता परीक्षा पास होने के बाद, उम्र भर के लिए मान्य रहेगी। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन ने शिक्षक पात्रता परीक्षा में बड़ा बदलाव कर दिया गया है । अभी तक 7 वर्ष के लिए टेट पास उम्मीदवार नौकरी के लिए पात्र थे।
केंद्र सरकार से मिली छूट के बाद बार-बार टेट पास नहीं करना पड़ेगा । केंद्र सरकार ने टेट परीक्षा को उम्र भर के लिए मना कर दिया है ।
केंद्र सरकार के लिए सीबीएसई व और राज्य अपनी परीक्षा खुद करवाते हैं।
हिमाचल में अभी तक जेबीटी टीजीटी बनने के लिए टेट पास होना जरूरी था । लेकिन नई शिक्षा प्रणाली लागू होने के बाद हिमाचल में स्कूल प्रवक्ता के लिए भी टैट मान्य होगा।