HP LATEST JOBS

13 नवंबर 2020

श्रम एवं रोजगार विभाग में कलर्क,जेओए व अन्य पदों पर भर्ती, अधिसूचना जारी ।

 

श्रम एवं रोजगार विभाग में निकली भर्ती जल्दी करें आवेदन। 

हिमाचल प्रदेश में श्रम एवं रोजगार विभाग में विभिन्न प्रकार के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है। 


इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की सभी शर्तों को ध्यान से पढ़ने के बाद आवेदन कर सकते हैं । 


पदों का विवरण इस प्रकार है: 

 पद का नाम            पदों की संख्या 

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट : 02 

क्लर्क:  02 

चपरासी : 03 

योग्यताएं : जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के लिए उम्मीदवार को 12वीं कक्षा पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए । 

क्लर्क के लिए आवश्यक योग्यता टेन प्लस टू पास तथा 30 शब्द 1 मिनट में कंप्यूटर टाइपिंग में स्पीड होना जरूरी है । 

चपरासी के पदों के लिए उम्मीदवार के पास दसवीं परीक्षा पास होना जरूरी है अन्य जरूरी योग्यताओं के लिए ऑफिशियल अधिसूचना जो कि नीचे दी गई है जरूर पढ़ें। 



उम्र : जूनियर ऑफिस अस्सिटेंट क्लर्क व चपरासी के पदों की भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

वेतनमान:  क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए  प्रति महीना ₹7810, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के लिए ₹7810, चपरासी के पदों पर भर्ती के लिए ₹6200 वेतनमान दिया जाएगा। 


 आवेदन कैसे करें :  इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए प्रोफॉर्मा भरकर जिस की कॉपी नीचे दी गई है ,अपने सभी प्रकार के दस्तावेजों को साथ लगाकर लेबर कमिश्नर कम डायरेक्टर ऑफ़ एंप्लॉयमेंट हिमाचल प्रदेश शिमला -1 के कार्यालय में जमा करवाना होगा । 



आवेदन की अंतिम तिथि 3 दिसंबर 2020 है। 

आवेदन के लिए दस्तावेज जो मांगे गए हैं:  उम्र संबंधी प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र ,रोजगार कार्यालय रजिस्ट्रेशन  कार्ड  , 

  डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट, बैकवर्ड एरिया सर्टिफिकेट, भूमिहीन परिवार संबंधी सर्टिफिकेट ,बेरोजगार सर्टिफिकेट, बीपीएल फैमिली संबंधी प्रमाण पत्र, इकलौती बेटी व इकलौती औरत व विधवा औरत का प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र । 


Apply early in recruitment in Labor and Employment Department.


In Himachal Pradesh, notification has been issued to fill various types of posts in the Department of Labor and Employment.




Interested candidates can apply after carefully reading all the conditions of the application.


The details of the posts are as follows:


 Name of the post: Number of posts


Junior Office Assistant: 02


Clerk: 02


Peon: 03


Qualifications: For Junior Office Assistant, the candidate should have a 12th standard pass certificate.


Necessary qualification for clerk is Ten plus two pass and 30 words in 1 minute speed in computer typing is necessary.


For Peon posts, the candidate has to pass the tenth exam. For other necessary qualifications, the official notification which is given below must be read.





Age: The age limit for recruitment to the posts of Junior Office Assistant Clerk and Peon should be between 18 and 45 years.


Pay Scale: ₹ 7810 per month for recruitment to the posts of clerks, ₹ 7810 for Junior Office Assistant, ₹ 6200 for recruitment to Peon posts will be given.

Proforma and Essential documents needed

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS