बेरोजगार कला अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला ।संघ ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रदेश में करीब 1200 तथा जिला चंबा में करीब 100 पद कला अध्यापकों के रिक्त हैं।
कला अध्यापकों ने मांग की कि रिक्त पदों के लिए जो भर्ती की गई है वह ऑस्तन अन्य पदों के मुकाबले काफी कम है । जिस कारण कला अध्यापकों के बहुत बड़े वर्ग को महज निराशा ही हाथ लग रही है। लंबे समय से समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है भविष्य में उक्त पदों के लिए भर्तियां कमीशन एवं बैजवाइज आधार पर निकाली जाए।
कला अध्यापकों ने मांग की कि रिक्त पदों के लिए जो भर्ती की गई है वह ऑस्तन अन्य पदों के मुकाबले काफी कम है । जिस कारण कला अध्यापकों के बहुत बड़े वर्ग को महज निराशा ही हाथ लग रही है। लंबे समय से समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है भविष्य में उक्त पदों के लिए भर्तियां कमीशन एवं बैजवाइज आधार पर निकाली जाए।
टीजीटी भर्ती : बैचवाईज कांऊसलिंग के लिए शिक्षा विभाग ने जारी किये निर्देश