16 दिसंबर 2020

खुशखबरी: जेबीटी के 1225 पदों को भरने को शिक्षा मंत्री की जरूरी

 

शिमला। हिमाचल में जेबीटी (JBT) भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों (government schools) में जेबीटी के 1225 पद (JBT 1225 Post) भरने को मंजूरी मिल गई है। बुधवार को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला अधिकारियों को बैचवाइज भर्ती के लिए काउंसलिंग शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इन पदों में 758 पद बैचवाइज और 467 पद कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (HPSSC) के माध्यम से भरे जाएंगे। डीएलएड करने वालों को बैचवाइज भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। बुधवार को शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर (Education Minister Govind Thakur) के हस्तक्षेप के बाद प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने लिखित आदेश जारी किए। जेबीटी के 1225 पद भरने के लिए सरकार ने बीते दिनों कानूनी राय ली थी। एनसीटीई ने बीएड को भी जेबीटी भर्ती के लिए पात्र माना है। प्रदेश के आरएंडपी नियमों के तहत जेबीटी करने वालों को भर्ती में शामिल किया जाता है। ऐसे में इस भर्ती को लेकर दुविधा में फंसी सरकार ने कानूनी राय लेने के बाद डीएलएड को प्राथमिकता देने का फैसला लिया है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय (Directorate of elementary education) ने सभी जिला उपनिदेशकों को वर्तमान भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के अनुसार बैचवाइज आधार (Batchwise basis) पर काउंसलिंग करने के निर्देश दिए हैं। सभी जिलों को इस बाबत शेड्यूल तैयार करने को कहा गया है। वहीं शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को भी जेबीटी भर्ती का रोका गया परिणाम जारी करने को पत्र भेज दिया है।

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS