इसमें
सभी जिलों के शिक्षा उपनिदेशकों को
कहा है कि जिलास्तर पर बैचवाइज
भर्ती के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया
जल्द शुरू करें।
इसमें कहा गया है कि 2017 के
भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के तहत
शिक्षकों की भर्ती होगी।
डीएलएड
(डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन)
वाले अभ्यर्थी भी भर्ती के लिए
पात्र होंगे। बीएड डिग्रीधारकों को
जेबीटी के लिए पात्र नहीं माना गया
है। सरकार ने प्रदेश कर्मचारी चयन
आयोग हमीरपुर को भी जेबीटी
के पिछले एक साल से रोके गए
परिणाम को घोषित करने को कहा
है।
शिक्षा विभाग में जेबीटी शिक्षकों
के 19,629 पद सृजित हैं। इनमें से 1422 रिक्त हैं ।किस जिले में कितने पद भरे जाएंगे लाहुल स्पति 16 मंडी 102 बिलासपुर 87 चंबा 138 हमीरपुर 42 कांगड़ा 268 शिमला 120 सिरमौर 164 सोलन
120 कुल्लू 68 ऊना 100
क्या था विवाद
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद
(एनसीटीई) ने वर्ष 2018 में अधिसूचना
जारी की थी। इसमें कहा गया था कि
जेबीटी भर्ती में बीएड डिग्रीधारकों को
भी मौका दिया जाए । हिमाचल में जेबीटी
भती के लिए बने भर्ती एवं पदोन्नति नियम
(आरएंडपी) इसकी इजाजत नहीं देते।
सरकार ने एनसीटीई को भी पत्र लिखकर
कहा था कि हिमाचल में जेबीटी के लिए
जो आरएंडपी नियम है, उसके अनुसार
डीएलएड हीइसके लिए पात्र हैं।
।
जेबीटी के 1225 पदों पर भर्ती, जाने जिला वाईज पदों की संख्या
Jbt RECRUITMENT: खाली पदों की सूचना तुरंत भेजने के आदेश
सभी उप शिक्षा निदेशकों को भर्ती शुरू करने के आदेश
›