03 दिसंबर 2020

स्वास्थ्य विभाग में 284 पदों पर भर्ती करेगी सरकार

 प्रदेश हाईकोर्ट को दिए जवाब में सरकार ने स्वास्थ्य संस्थानों में करीब 284 पद को भरने की बात की है। इसके तहत नर्से, लैब टेक्निशियन, चतुर्थ श्रेणी कर्मीं और डाटा एंट्री ऑपरेटरों के पद आउटसोर्स पर भरे जाएंगे। यह कर्मी कोरोना की लड़ाई में योगदान देंगे। सरकार ने 31 मार्च से पहले इन पदों को भरने की हामी भरी है। प्रदेश में कोरोना की स्थिति गंभीर होती जा रही है। इस कारण कर्मचारियों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। इसलिए सरकार ने अतिरिक्त स्वास्थ्य कर्मियों के पद भरने का फैसला लिया है। यहां भरे जाएंगे पद

स्वास्थ्य संस्थान,श्रेणी,पद संख्या

आइजीएमसी शिमला,नर्स, लैब टेक्निशियन, चतुर्थ श्रेणी, डाटा एंट्री ऑपरेटर

15,15,15,1

टांडा मेडिकल कॉलेज 15,10,12,1

नेरचौक मेडिकल कॉलेज 15,10,12,1

चंबा मेडिकल कॉलेज 15,10,10,1

हमीरपुर मेडिकल कॉलेज 10,10,5,1

नाहन मेडिकल कॉलेज 10,10,5,1

डीडीयू शिमला 10,5,5,1

जोनल अस्पताल धर्मशाला 10,5,5,1

खनेरी अस्पताल 10,5,-,1

रोहड़ू अस्पताल 10,5,-,1

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS