जिला मंडी में जेबीटी शिक्षकों के बैच आधार पर 80
पद भरे जाएंगे। इसके लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग
मंडी ने रोजगार कार्यालय को जेबीटी प्रशिक्षित
अभ्यर्थियों की लिस्ट मुहैया करवाने को लेकर पत्र
भेज दिया है।
रोजगार कार्यालयों को 5 जनवरी तक
अभ्यर्थियों की सूची मुहैया करवाने के निर्देश दिए गए
हैं।
जिले में बैच आधार पर होने वाली भर्ती में 43 पद एक्स सर्विसमैन कोटे से जबकि 37 पद सामान्य बैचवाइज भर्ती से भरे जाएंगे।
जेबीटी भर्ती 2020-21 ,अन्य जिलों की अपडेटउपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग मंडी ने बताया कि जिले में जेबीटी के 80 पद बैचवाईज आधार पर भरे जाएंगे, जिसमें 37 पद सामान्य बैचवाइज जबकि 43 पद एक्स सर्विसमैन कोटे से भरे जाएंगे।
इसके लिए रोजगार कार्यालयों से अभ्यर्थियों
की लिस्ट मुहैया करवाने को लेकर मांग पत्र भेजा गया
है। उसके बाद काउंसलिंग का आयोजन किया
जाएगा।