प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को
नौकरी का सुनहरा मौका मिलने जा
रहा है। प्रदेश की मल्टीनेशनल
कंपनी एचएमपीए लिमिटेड ने 971
विभिन्न पदों को भरने के लिए
इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र
आमंत्रित किए है। कंपनी के
मैनेजिंग डायरेक्टर अविनाश शर्मा
ने बताया कि कंपनी प्रबंधन द्वारा इन
पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से
50 वर्ष तक निर्धारित की गई है।
प्रदेश के कोई भी इच्छुक अभ्यर्थी
अपना बायोडाटा फोन नंबर सहित
कार्यालय एचएमपीए लिमिटेड
एबीबीएमबी कॉलोनी नया बाजार
एनजदीक सिनेमा थिएटर सुंदरनगर
जिला मंडी पिन कोड .175019
के पते पर अपना बायोडाटा 26
दिसंबर तक स्पीड पोस्ट के माध्यम
से भेज सकते हैं।
इन पदों के लिए
शैक्षणिक योग्यता आठवीं, दसवीं,बाहरवीं, स्नातक, स्नातकोत्तर,
बीएससी, बीएड, एमटैक, बीसीए,
पीजीडीसीए, एमसीए, डीसीए
निर्धारित की गई है। कंपनी प्रबंधन
द्वारा अभ्यर्थियों का चयन हिमाचल
सामान्य ज्ञान की लिखित परीक्षा एवं
इंटरव्यू के आधार पर ही किया
जाएगा। कंपनी प्रबंधन द्वारा चयनित
अभ्यर्थियों को 11500 से लेकर
29700 रुपये मासिक तौर पर दिए
जाएगा।
कंपनी प्रबंधन द्वारा चयनित
अभ्यर्थियों को हिमाचल प्रदेश के
किसी भी जिले में ज्वाइनिंग दी जा
सकती है। अभ्यर्थी आवेदन करते समय पुलिस स्टेशन से जारी चरित्र
प्रमाण पत्र भेजना अनिवार्य है।
कंपनी प्रबंधन द्वारा सभी चयनित
अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भारतीय
डाक माध्यम द्वारा भेज दिए जाएंगे।
कंपनी प्रबंधन द्वारा शॉर्टलिस्ट किए
गए अभ्यर्थियों को ही लिखित
परीक्षा में दूरभाष माध्यम एवं कॉल
लेटर द्वारा सूचित किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए कंपनी
कार्यालय के दूरभाष
नंबर
01907-262215 और मोबाइल
नंबर 62302-56177 पर संपर्क
कर सकते हैं।
जेबीटी भर्ती 2020-21 , जिला वाईज की अपडेट