01 दिसंबर 2020

उम्र भर के लिए मान्य होगा टेट, मंत्री मंडल करेगा फैसला

हिमाचल में हर साल B.ed और जेबीटी करने वालों को जल्दी बड़ी राहत मिलने वाली है उन्हें केवल एक ही बार शिक्षक पात्रता परीक्षा टेट पास करनी होगी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई ) के इस नियम को हिमाचल में लागू करने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है ।


शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग को इसका प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं । विभाग से प्रस्ताव आने के बाद इसे अंतिम मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा । READ MORE : SMC TEACHER UPDATES





सरकारी व निजी स्कूल में शिक्षक बनने के लिए टेट आने वाले हैं अभी तक कि मैं आज 7 साल है यानी 7 साल के भीतर यदि नौकरी ना मिले तो दोबारा ट्रेड देना पड़ता है प्रदेश में हर साल 50000 से ज्यादा बेरोजगार देते हैं READ MORE : SMC TEACHER UPDATES

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS