पंचायती राज संस्थाओं व स्थानीय निकायों के चुनावों की आहट होते ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की व्यंग्यात्मक टिप्पणियां व प्रचार सामग्री अपलोड हो रही है। सोलन मीडिया को प्लेटफार्म बनाकर लोग नित नए स्टेटस अपडेट कर रहे हैं।
पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में
अपना भाग्य आजमाने वाले प्रत्याशी
सोशल मीडिया का सहारा लेकर जहां
सकारात्मक सोच से अपनी दावेदारी
ठोक रहे हैं, वहीं फेसबुक व व्हॉट्सऐप पर कुछ लोगों की शेयर की
गई उपहासजनक जानकारी ने इन
चुनावों की रोचकता और बढ़ा दी है।
सोशल मीडिया पर चल रही इस तरह
की व्यंग्यात्मक टिप्पणियों को लेकर
लोगों में भी मिली जुली प्रतिक्रिया
देखने को मिल रही है। कुछ इसे आज एक बुद्धिजिवी वर्ग ऐसा भी है, जो इसे
सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का
साधन मान रहे हैं।
बहरहाल लोगों का
इन टिप्पणियों को देखने का नजरिया
कैसा भी हो, लेकिन इतना तो सच है
कि इन दिनों इस तरह की टिप्पणियों
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खूब
सुर्खियां बटोर रही हैं।
जेबीटी भर्ती 2020-21 , जिला वाईज की अपडेट