HP LATEST JOBS

22 दिसंबर 2020

जेबीटी का रिजल्ट घोषित करने के आदेश



लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सरकार ने हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग में लिखित में कह दिया है कि दो साल से अटके पड़े जेबीटी कमीशन के लिए रिजल्ट को घोषित किया जाए।


 ये पत्र प्रारंभिक शिक्षा निदेशक शुभकरण की ओर से हमीरपुर आयोग को गया है। आयोग ने इस रिजल्ट को लेकर पहली बैठक भी कर ली है कि किस तरह से ये घोषित होगा, क्योंकि इसमें सशर्त नियुक्ति का प्रावधान नियुक्ति आदेशों में करना होगा। 


 शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की ओर से मिले आदेशों के बाद ये पत्र भेजा गया है। शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। गौरतलब है कि जेबीटी के 617 पदों को भरने के लिए ये परीक्षा 2018 में हुई थी। तब डीएलएड वाले अभ्यर्थी भी नहीं होते थे।


 लेकिन बाद में एनसीटीई के एक प्रावधान को आधार बनाकर बीएड वाले कोर्ट चले गए और तब से अब तक ये मामला अटका हुआ है। हालांकि पिछले सप्ताह दबाव बढ़ने के बाद शिक्षा मंत्री ने बीएड की बैचवाइज भर्ती के आदेश तो एकदम दे दिए थे, लेकिन कमीशन वाली भती को लेकर उसके बाद कार्रवाई हुई है।

 



 

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS