प्रदेश के स्कूलों में बेरोजगार कला अध्यापकों की नियुक्तियां न होने के कारण अब बेरोजगार कला अध्यापक संघ आक्रामक होने लगा है।
बेरोजगार कला अध्यापक संघ ने सरकार को दो टूक म चेतावनी देते हुए कहा है कि सरकार के खिलाफ उनकी नियुक्तियों को जल्दी करे अन्यथा उन्हें आंदोलन शुरू करना पड़ेगा।
बेरोजगार कला अध्यापकों ने आरोप लगाया है कि उनकी नियुक्तियों की फाइल पर विभाग बार-बार ऑब्जेक्शन लगाकर उनके साथ अन्याय कर रहा है। यह अन्याय अब सहन नहीं होगा। संघ को उम्मीद थी कि शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर जल्दी ही कला अध्यापकों की नियुक्तियां करेंगे लेकिन वे भी अभी तक उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं।
बुधवार को मंडी में बेरोजगार कला अध्यापकों की एक बैठक आयोजित की गई। इसमें नियुक्तियां न होने पर रोष जताया गया।