हिमाचल प्रदेश सुपरिवाइजर
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका
कल्याण संघ ब्लॉक अर्की जिला
सोलन की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
ब्लॉक प्रधान कल्पना
ठाकुर की अध्यक्षता
में रतन पाल अध्यक्ष
हिमाचल प्रदेश स्टेट
को-ऑपरेटिव
डेवलपमेंट फेडरेशन से विश्राम गृह
अर्की में एक प्रतिनिधिमंडल मिला।
भेंट के दौरान आंगनबाड़ी
कार्यकर्ताओं को प्री नर्सरी
अध्यापिका नियुक्त करने की मांग
उठाई गई। प्री नर्सरी अध्यापकों की
नियुक्ति हेतु शिक्षा विभाग भर्ती एवं
पदोन्नति नियम बना रहा है प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि
वर्तमान में 3 वर्ष से 5 वर्ष की प्री
स्कूलिंग आंगनबाड़ी केंद्रों में हो रही
है अगर 3 साल का बच्चा सरकारी
स्कूलों में जाएगा तो फिर आंगनबाड़ी
पर बंद होने का खतरा मंडराने
लगेगा।