17, 19 और 21 जनवरी को
सुबह आठ से शाम चार बजे तक मतदान होगा।
प्रदेश में 3615 पंचायतों में मतदान होना है।
कोटोना महामारी के कारण शारीरिक दूटी को
देखते हुए राज्य में पंचायत चुनाव तीन चरण में
होंगे।
31 दिसंबर से लेकर पहली और दो जनवटी को नामांकन प्रक्रिया होगी। चार जनवरी को सुबह दस बजे से नामांकन पत्रों की स्क्रूटिंग होगी। छह जनवटी को सुबह दस से तीन बजे तक नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे।
इसी दिन शाम
को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न दे दिए जाएंगे।पंचायतों का कार्यकाल 23 जनवरी को पूटा हो
रहा है। नगर निकाय व नगर पंचायतों के चुनाव
की अधिसूचना पिछले सप्ताह जाटी हो चुकी है।