HP LATEST JOBS

21 दिसंबर 2020

BREAKING : पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी, 17 जनवरी से होगा मतदान

Himachal Panchayat Election, हिमाचल में पंचायत चुनाव की सोमवार को घोषणा कर दी गई। पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे। 

17, 19 और 21 जनवरी को सुबह आठ से शाम चार बजे तक मतदान होगा। प्रदेश में 3615 पंचायतों में मतदान होना है। कोटोना महामारी के कारण शारीरिक दूटी को देखते हुए राज्य में पंचायत चुनाव तीन चरण में होंगे।



  31 दिसंबर से लेकर पहली और दो जनवटी को नामांकन प्रक्रिया होगी। चार जनवरी को सुबह दस बजे से नामांकन पत्रों की स्क्रूटिंग होगी। छह जनवटी को सुबह दस से तीन बजे तक नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे। 


इसी दिन शाम को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न दे दिए जाएंगे।पंचायतों का कार्यकाल 23 जनवरी को पूटा हो रहा है। नगर निकाय व नगर पंचायतों के चुनाव की अधिसूचना पिछले सप्ताह जाटी हो चुकी है।


 नगर पंचायत व नगर परिषद चुनाव के लिए दस जनवटी को मतदान होगा। पंचायत प्रधान से लेकर पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद वार्ड सदस्य का टोस्टर जारी किया जा चुका है। अब प्रत्याशियों ने ताल ठोकनी शुरू कर दी है।

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS