10 अक्तूबर 2020

टीजीटी भर्ती के लिए बड़ी खबर, टीजीटी भर्ती पहुंची सुप्रीम कोर्ट

हिमाचल प्रदेश में टीजीटी भर्ती अब सुप्रीम कोर्ट पहुँच गई है । टीजीटी कमीशन व बैचवाईज भर्ती के उम्मीदवारों के लिए यह एक बुरी खबर है.

क्या था मामला? 

 

प्रार्थी मौसम दीन की ओर से दायर याचिका में आरोप लगाया गया था कि सरकार ने बीपीएल श्रेणी को आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग में समायोजित कर दिया, जिससे बीपीएल श्रेणी के उम्मीदवारों से अन्याय हुआ है। बीपीएल श्रेणी के उम्मीदवारों की वार्षिक आय 35000 रुपये रखी है, जबकि आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों की वार्षिक आय चार लाख तक रखी है।


प्रार्थी के अनुसार सरकार का बीपीएल श्रेणी के उम्मीदवारों को आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग में समायोजित करने का फैसला गलत है। 

हाईकोर्ट का फैसला; 

हाईकोर्ट ने यह मामला खारिज कर दिया था जिससे हिमाचल में टीजीटी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

प्रार्थी सुप्रीम कोर्ट की शरण में; 

लेकिन अब प्रार्थी ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की है ऐसे में अब सुप्रीम कोर्ट में फैसला जाने के बाद यह  भर्ती लटक सकती हैं जब तक फैसला नहीं आता तब तक उम्मीदवारों को इंतजार करना पड़ेगा ।

 


कब होगी सुनवाई? इस केस की पहली सुनवाई 16 अक्तूबर को होगी.

लेक्चरर व डीपीई के पदों पर भर्ती के नोटिफिकेशन जारी आवेदन आनलाइन

  पंजाब सरकार ने मैरीटोरियरस स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के भारतीय युवाओं से आवेदनों की मांग है । । इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की सभी जरूरतों को ध्यान से पढ़ कर आवेदन कर सकते हैं The Meritorious Society invites Online Application Forms from eligible Candidates for recruitment of following posts of Lecturers in Meritorious Schools on contractual basis:

Name of Post:  Number of Posts

Lecturer Punjabi :  01

Lecturer Math : 03

Lecturer Physics : 05

Lecturer chemistry : 05

Lecturer English : 03

Lecturer Biology : 01

DPE : 18

Qualification for Lecturers

a. Should have passed M.A./ M. Sc in concerned subject at least with 55% and should have

passed B.Ed with teaching subject Punjabi from a recognized university 

b. Knowledge of Punjabi language of Matriculation Standard.

Selection criteria : 

a. Selection will be done as per merit which shall be based on the marks obtained in the stale level written test to be conducted  by the Department. 


Age 

(i) Candidates should not be below 18 years and above 37 years of age as on 0l_ 0l-2020. 

(ii) Upper age limit may be relaxed upto 45 years for employees of Punjab Covt' and its Boards Corporations Commissions and Authorities, all States/ Central Government employees.

Important dates: 

Salary : 40250/- per month

Nationality

A candidate shall be a:

Citizen of lndia: or

Citizen of Nepal; or  

Citizen of Bhutan; or see official notification. 

Fees: 


Download official notification for details

Recruitment of DPE 
 TOTAL POSTS :13 MALE : 08 FEMALE :05 
SALARY 36055/- 

Essential Qualificstions a) Should have passed four years integrated course of Bachelor of Physical Education fron a recognized university or institution after 10+2 atleast with 55% marks OR Bachelors degree atleast with 55% mark with Physical Education as a subject in three years graduation Course from a rccognized university or intitution ard should have acquired one year course of B.P.Ed/D.P.Ei fiom a recognized University or institution as p€r guidelines of the University Grants Commission OR Bachelor's Degree from a recognized univercity or institution atleast with 55% marks and having participated in National or Stale Cames or Athletics or Cricket which are being organized by the Indian/Punjab Olympic Associatior/State Sports Association and in addition should have acquired one year course of B.P.Ed/D.P.Ed from a recognized university or institution after graduation as per guidelines of the University Grants Commission. b). Knowledge of Punjabi Language of Matriculation Standard. Selection criteria. a. Selection will be done as per merit which shall be based on the marks obtained in the state level written test lo be conducted by the Department Important Dates

fees :
download official notification fir more details

लोक सेवा आयोग का बड़ा फैसला,

 


सरकारी नौकरियों में 23 राज्यों व आठ यूटी में साक्षात्कार खत्म

 



धौलाधार प्री प्राईमरी स्कूल में शिक्षकों व प्रिंसिपल की भर्ती, साक्षात्कार से

 धौलाधार प्री प्राइमरी आर्मी पब्लिक स्कूल में शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन पर जारी किया है। इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार के लिए प्रिंसिपल कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं।
 


पदों का विवरण 

प्रिंसिपल के पदों की संख्या:एक

 शिक्षक के पदों की संख्या: 4 

क्वालिफिकेशन: प्रिंसिपल के लिए योग्यता सीबीएसई के नियमों के अनुसार होगी। 


शिक्षकों के लिए योग्यता :बैचलर डिग्री,

 B.Ed पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से

 एक्सपीरियंस :0- 2 साल 

कंप्यूटर की जानकारी

 सीटेट या राज्य द्वारा ली गई टेट की परीक्षा पास

साक्षात्कार की तिथियां : प्रिंसिपल के लिए साक्षात्कार 14 अक्टूबर को 9:00 बजे होगा 

शिक्षकों की भर्ती के लिए साक्षात्कार डीएपीपीएस बाकलोह कैंट कार्यालय  में 28 अक्टूबर को 9:00 बजे से होगा।

 साक्षात्कार के दिन उम्मीदवार को सभी असल दस्तावेज साथ लाने होंगे।
 



आईटीआई पास युवाओं को नौकरी का मौका, 12 अक्तूबर को कैंपस साक्षात्कार


 


बैचवाईज व पूर्व सैनिकों के कोटे से भरे जाएंगे शिक्षकों के पद


प्राईवेट कंपनी बद्दी में 150 पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

 

 


बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है बद्दी स्थित इंडो फार्म कंपनी ने भर्ती से संबंधित पत्र जिला रोजगार कार्यालय चंबा को भेजा है । चंबा के विरोजगार युवाओं को इस निजी कंपनी में रोजगार मिलेगा। 


रोजगार कार्यालय की ओर से यह पत्र जिला चंबा के समस्त रोजगार और कार्यालयों में भेजा गया है। निर्देश दिए गए हैं कि क्षेत्र के युवा अगर नौकरी के इच्छुक हैं तो उनका ब्यौरा जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय में प्रस्तुत किया जाए। 

अन्य लोग भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं कंपनी की ओर से फीटर ,टर्नर,  मैकेनिस्ट व बिल्डर के लिए ₹9000 मासिक और अन्य पदों के लिए ₹8500 प्रति माह वेतन दिया जाएगा। 


इच्छुक उम्मीदवार अपना बायोडाटा विभाग की ईमेल पर भी भेज सकते हैं अधिक जानकारी के लिए विभाग के दूरभाष नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं । जिला रोजगार अधिकारी अरविंद चौहान ने बताया कि कंपनी की ओर से 150 कर्मियों की भर्ती की जाएगी। क्रोना महामारी के कारण जिला में बेरोजगारों की संख्या बढ़ी है ऐसे में विभाग द्वारा युवाओं को रोजगार की धारा से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। 



केंद्रीय तिब्बती विद्यालय डल्हौजी में TGT व् नान टीचिंग पदों पर भर्ती

 केंद्रीय तिब्बती विद्यालय डल्हौजी  में TGT व् नान टीचिंग पदों पर भर्ती  के लिए आवदेन मांगे गए हैं।  इच्छुक अभ्यर्थी सभी प्रकार की योग्यताओं को पढ़ने के वाद आवेदन कर सकते है। 

Jobs of today



पदों का विवरण इस प्रकार है 

पद का नाम ; TGT Humanity 

पदों की संख्या : ०१ 

योगयता : 

a)   Graduate or equivalent with 50% marks in aggregate from a recognized

        University with English as a main subject and any two of the following

        Subjects at degree  level History/Geography/Hindi/Pol

        Science/Economics.

(b )  A Bachelor degree in education from a recognized University.

(c )   Competence to teach through English Medium.

Desirable: Knowledge of Computer operation and Tibetan Culture

 Age:  35 years, relaxable upto five years in the case of employees of CTSA

           and Central Govt. 


पद का नाम ; पंप ऑपरेटर  

पदों की संख्या : ०१ 

योगयता : Educational Qualifications:

 

 (1)  Secondary pass.

 (2)  Knowledge of operation of Water Pump set.

 (3)  I.T.I certificate in Electrical Trade/Machinist etc. from a recognized

       Institution.

  Age:  18-30 years  relaxable upto 40 years in the case of employees of CTSA     

            and  Central Govt./Central autonomous bodies.


चयन की प्रक्रिया :  उमीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा।

इंटरव्यू का समय व् स्थान :

The Interview will be held in the Principal’s Office/School on 16-10-2020 (Friday) at 10.00 a.m.  

आवेदन कैसे करें ;All the applicants  will have to  submit their supporting documents (One set attested as well as Original) and detailed resume in the Principal’s Office/School . 


आवेदन की अंतिम तिथि : 14.10.2020 before 3:00 p.m. in school office positively.

official notification download here 

09 अक्तूबर 2020

प्राईमरी शिक्षकों के 4000 पदों पर होगी भर्ती। B.Ed Degree holder will become Primary teacher

 दिल्ली में अब बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) पास अभ्यर्थी भी प्राइमरी शिक्षक बन सकेंगे। इसके लिए शिक्षा निदेशालय प्राइमरी सहायक शिक्षकों की नियुक्ति के नियमों में बदलाव करने जा रहा है। इस बदलाव के बाद बीएड पास माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक के साथ प्राइमरी शिक्षक नियुक्ति के लिए भी पात्र हो जाएंगे।




प्राइमरी शिक्षकों के 4000 पद भरे जाएंगे:
प्राइमरी शिक्षकों के भर्ती नियमों में बदलाव की कवायद शिक्षा निदेशालय ने शुरू कर दी है। इसके तहत नियमों में बदलाव का प्रारूप शिक्षा निदेशालय ने तैयार किया है, जिस पर चार नवंबर तक सुझाव व आपत्ति मांगे गए हैं। प्रारूप के तहत चार हजार से अधिक प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती की जानी है। इसमें से प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती की जानी है। इसमें से प्राइमरी शिक्षकों के 45 पद पांच नए खुले स्कूल ऑफ एक्स्भ्लेंस में सृजित हुए हैं।



नियुक्ति के बाद कोर्स:
निदेशालय भर्ती प्रक्रिया के नियमों में प्रस्तावित बदलावों के तहत बीएड पास अभ्यर्थियों को बतौर प्राइमरी सहायक शिक्षक नियुक्ति पाने का अधिकार दे रहा है। अभी तक राज्यों को प्राइमरी शिक्षक पद पर बीएड पास अभ्यर्थी को नियुक्ति देने के लिए केंद्र से विशेष अनुमति लेनी पड़ती थी।

एनसीटीई की अधिसूचना:
राष्ट्रीय शिक्षण परिषद (NCTE) ने प्राइमरी सहायक शिक्षक नियुक्ति के पात्रता नियमों में जुलाई 2018 में बदलाव किया था। इसके तहत प्राइमरी शिक्षक भर्ती में 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक और बीएड की डिग्री को पात्र माना गया था।


तैयारी: बीएड पास बनेंगे प्राईमरी अध्यापक

 




Also read

 
टीजीटी बैचवाईज भर्ती,व EXSERVICE MAN DISTT WISE SCHDULE 

SMC शिक्षकों की अप्डेट यहाँ देखें एलटी भर्ती हिमाचल प्रदेश: for More updates visit jobsoftoday. in ऊना शिक्षा विभाग में जिला स्तर पर भाषा अध्यापकों के 15 पद  भरे जाने हैं । प्रारंभिक शिक्षा निदेशक अनिता गौतम ने बताया कि शैक्षणिक योग्यता हिंदी विषयों के लिए 50% अंकों में बीए B.Ed के अलावा भाषा अध्यापक में टीईटी पास होना जरूरी है । आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 5% छूट रहेगी । 


उन्होंने बताया कि भाषा अध्यापक की टेट परीक्षा हिमाचल प्रदेश बोर्ड से उत्तीर्ण की हो । इन पदों के लिए अनारक्षित वर्ग में 5 पदों के लिए 2001 में आर्थिक रूप से कमजोर के 2 पदों के लिए 2005 बैच, अनुसूचित जाति के 2 पदों के लिए 2006 व अनुसूचित जाति आईआरडीपी के 1 पद के लिए 2007 बैच,ओबीसी के 2 पदों के लिए 2003 बैच ओबीसी आईआरडीपी के 1 पद के लिए 2006 बैच  स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित वर्ग में 1 पद के लिए अप टू डेट बैच और अनुसूचित जनजाति के 1 पद के लिए 2005 बैच के अभ्यर्थी पात्र होंगे । 


अभ्यर्थी 12 अक्टूबर को प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में आयोजित होने वाली काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं

भाषा अध्यापकों के पदों पर भर्ती, काऊंसिल इस दिन से

 

शिक्षा विभाग में भाषा अध्यापकों की भर्ती 
 ऊना शिक्षा विभाग में जिला स्तर पर भाषा अध्यापकों के 15 पद भरे जाने हैं । प्रारंभिक शिक्षा निदेशक अनिता गौतम ने बताया कि शैक्षणिक योग्यता हिंदी विषयों के लिए 50% अंकों में बीए B.Ed के अलावा भाषा अध्यापक में टीईटी पास होना जरूरी है । आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 5% छूट रहेगी । Also read
 
टीजीटी बैचवाईज भर्ती,व EXSERVICE MAN DISTT WISE SCHDULE 


न्होंने बताया कि भाषा अध्यापक की टेट परीक्षा हिमाचल प्रदेश बोर्ड से उत्तीर्ण की हो । इन पदों के लिए अनारक्षित वर्ग में 5 पदों के लिए 2001 में आर्थिक रूप से कमजोर के 2 पदों के लिए 2005 बैच, अनुसूचित जाति के 2 पदों के लिए 2006 व अनुसूचित जाति आईआरडीपी के 1 पद के लिए 2007 बैच,ओबीसी के 2 पदों के लिए 2003 बैच ओबीसी आईआरडीपी के 1 पद के लिए 2006 बैच स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित वर्ग में 1 पद के लिए अप टू डेट बैच और अनुसूचित जनजाति के 1 पद के लिए 2005 बैच के अभ्यर्थी पात्र होंगे । 


 अभ्यर्थी 12 अक्टूबर को प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में आयोजित होने वाली काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं


हिमाचल में असिस्टेंट प्रोफेसर व प्रिंसिपल के पदों पर भर्ती , आफिशियल नोटिफिकेशन जारी, करें आवेदन आनलाइन

 Online Recruitment Applications are invited from desirous and eligible candidates for recruitment to 05 post(s) {UR=03, UR Ex.Serviceman=01 (backlog) & SC=01 (backlog)} of Assistant Professor (Architecture), Class-I (Gazetted) (on Contract basis) in the pay band of Rs.15,600-39,100 +Rs.6,000 (Grade Pay) (Emoluments for Contract employees Rs.35,000/- per month) in the Department of Technical Education, Vocational & Industrial Training, Himachal Pradesh through ORA, which shall be available on the Commission’s website www.hppsc.hp.gov.in/hppsc upto 05-11-2020 till 11:59P.M., 

Name of Deptt. 
TECHNICAL EDUCATION VOCATIONAL
INDUSTRIAL TRAINING
Name of posts
ASSISTANT PROFESSOR (ARCHITECTURE)
Number of posts : 5

Category wise posts

UNRESERVED =3, UNRESERVED(EX-
SERVICEMEN OF HP (AFTER COMPLETION FULL TENURE OR ON MEDICAL GROUND)) =1(BACKLOG), SCHEDULED CASTE OF HP =1(BACKLOG)

Pay scale: Rs.15600-39100+(GP 6000)

Age : 18 -45 years 

Essential Qualification(s):- 
Bachelor’s Degree and Master’s Degree in Architecture with first class or equivalent either in Bachelor’s or Master’s Degree. If a class/division is not awarded, minimum 60% marks in aggregate shall be considered equivalent to first class/ division. Ifa Grade Point System is adopted the Commutative Grade Point Average(CGPA) will be converted into equivalent marks as below: 
Grade Point Equivalent Percentage 
6.25 55% 
6.75 60% 
7.25 65% 
7.75 70% 
8.25 75%



Also read

 
टीजीटी बैचवाईज भर्ती,व EXSERVICE MAN DISTT WISE SCHDULE 

Fees
General Category:, 400/-
Candidates of Other States (including reserved category(s)candidates of other states):, 400
S.C. of H.P. /S.T. of H.P. /O.B.C. of H.P./ EWS : 100/-
Exsm : Nil
How to apply: 
a) Desirous/ eligible candidates must have to apply online through official website of the Commission http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc.
Applications received through any other mode would not be accepted and will be rejected straightway.
b) The candidates should exercise due care while entering their Mobile Numbers and e-mail IDs in the Online Recruitment Applications (ORA) for immediate intimation with regard to their application.
c) The desirous & eligible candidate may visit the official website of the Commission (http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc) and click on the link
“Apply Online” on the Home Page. The candidate will register and create his/ her profile on ‘One Time Registration’ and after logging into his/ her account in OTR. the list of advertisements will be displayed to the candidate on dashboard. Candidate will apply for a particular post through portal.
The application of the candidate will be submitted only after uploading of requisite documents as per advertisement. Before submission of application the candidate will be shown the preview of uploaded documents and he/ shall give an undertaking/ declaration that:-
“It is certified that I have checked the preview of all the requisite uploaded documents and I am satisfied that documents are legible,readable and true. That I shall not object to rejection of my candidature based on the sole reason of uploaded documents being nonreadable/ poor quality of scanning.”




Recruitment of Principal -cum- Director

Name of Deptt. 
TECHNICAL EDUCATION VOCATIONAL
INDUSTRIAL TRAINING

Name of post 
DIRECTOR-CUM-PRINCIPAL
(ENGINEERING COLLEGES)
Total posts : 2 
Category wise posts : UNRESERVED =2
Pay scale : 
Rs.37400-67000 (GP10000)+Spcl.Allowance
Rs.3000/-

For more information Download official notification here

एल टी अध्यापकों की भर्ती आर एंड पी नियमों की अनदेखी

 


 LT ( भाषा अधियापको की जिला वार बैच वाइज भर्ती यहां क्लिक करें )


RECRUITMENT OF FOREST GAURD AND FORESTER, APPLY ONLINE

08 अक्तूबर 2020

B.Sc Bed बने भाषा अध्यापक और नियमित भी हुए

HP TGT BATCHWISE RECRUITMENT DISTT WISE COUNSELLING SCHEDULE

नये टैट पास युवाओं को बैचवाईज भर्ती काउंसलिंग में किया जाए शामिल

 


HP TGT BATCHWISE RECRUITMENT DISTT WISE COUNSELLING SCHEDULE

एसएमसी शिक्षकों को जनवरी 2020 से मिलेगा वेतन, आज ज्वाइन करेंगे स्कूलों में

12 अक्तूबर से 100% शिक्षक और गैर शिक्षक आएंगे स्कूल

 


एसएमसी शिक्षकों को सुप्रीम रोक

 




HP LT RECRUITMENT: जिला हमीरपुर में 64 में से सिर्फ 34 अभ्यर्थियों ने लिया भाग

 प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय हमीरपुर में एलटी के पांच पदों को बैचवाइज आधार पर भरने के लिए आज काउंसिलिंग हुई। इसमें 64 अध्यापक पात्रता परीक्षा पास उत्तीर्ण उम्मीदवारों को कॉल लैटर जारी किए गए थे। इनमें से दोपहर तक महज 34 अभ्यर्थी ही काउंसिलिंग प्रक्रिया में शामिल हो पाए। काउंसिलिंग में सामान्य वर्ग के दो पद 1999 बैच से, एससी के दो पद 2004 बैच से और ओबीसी आईआरडीपी का एक पद अप टू डेट बैच से बुलाया गया था



07 अक्तूबर 2020

एसएमसी शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट से राहत, अब अगली सुनवाई इस दिन

 सुप्रीम कोर्ट से एसएमसी शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है। अब 23 नवंबर को मामले पर अगली सुनवाई होगी। प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।



BIG BREAKING : SMC शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट ने दी बडी राहत

 प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पिछले कई वर्षों से सेवाएं दे रहे s.m.c. शिक्षकों की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में हुई। 



 सर्वोच्च न्यायालय ने हाईकोर्ट के आदेश पर स्टे लगा दिया है.


एसएमसी शिक्षकों  के लिए एक बहुत ही राहत भरी खबर है अब वह शीघ्र ही स्कूलों में अपनी सेवाएं जारी कर देंगे। 

एसएमसी शिक्षकों में इस फैसले से खुशी की लहर है एसएमसी शिक्षकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से हिमाचल सरकार का इस फैसले के लिए धन्यवाद दिया है। 

  सुप्रीम कोर्ट में  कब होगी अगली सुनवाई यहाँ पढ़े ं

राज्य सरकार ने प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई एसएलपी पर वीरवार को सुनाई हुई। एसएमसी शिक्षक संगठन ने भी प्रदेश उच्च न्यायालय के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी ।प्रदेश उच्च न्यायालय ने बीते दिनों 2613 s.m.c. शिक्षकों की नियुक्तियों को रद्द कर दिया गया था   । 

हाई कोर्ट ने सभी अस्थाई नियुक्तियों को रद्द करने के आदेश दिए थे अब सरकार इनकी नौकरी बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। एसएमसी शिक्षकों का कहना था कि वह वर्ष 2012 से हिमाचल के अति दुर्गम क्षेत्रों में बिना किसी रूकावट के सेवाएं दे रहे हैं वे टेट पास भी हैं और शैक्षणिक योग्यता भी पूरी है। 


कोर्ट ने 6 माह के भीतर स्थाई नियुक्ति करने के निर्देश दिए थे सरकार कोर्ट में अपना पक्ष रखा कि जब तक स्थाई नियुक्तियां नहीं हो जाती तब तक एसएमसीसी कि नियमों को बहाल किया जाए। 

कब होगी अगली सुनवाई पढ़े यहाँ


दसवीं पास के लिए हिमाचल डाक विभाग में 634 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी , यहां करें ऑनलाइन आवेदन


हिमाचल प्रदेश में  कोरोना काल में डाक विभाग में नौकरी का मौका है। प्रदेश भर में ग्रामीण डाक सेवक और शाखा डाकपाल के 634 पद भरने के लिए विभाग ने आवेदन मांगे हैं। 


आवेदन करने की तारीख;

आवेदन की प्रक्रिया आज  यानी 7 अक्तूबर से  शुरू हो रही है। 

आवेदन करने की अंतिम तारीख: 

तीस अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। 

कैसे होगा चयन: 

चयन के लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी। दसवीं की मेरिट के आधार पर भर्ती होगी।

सैलरी 

BPM Rs.12,000/- Rs.14,500/- 2 ABPM/
Dak Sevak Rs.10,000/- Rs.12,000/

उम्र 

The minimum and maximum of age for the purpose of engagement to GDS posts shall be 18 and 40 years respectively as on 07.10.2020 the date of notification of the vacancies. Permissible relaxation in Upper age limit for different categories.

Community वाइज पोस्ट 

No of Posts EWS 69

 OBC 170

 PWD-A 4

 PWD-B 2 

PWD-C 6 

PWD-DE 1

 SC 75

 ST 40 

UR 267 

Total 634


आवेदन आने के बाद विभाग दसवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट बनाएगा। इस मेरिट के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा और चयन होगा। 

कांगड़ा में 144 पदों के लिए भर्ती की जानी है। इसमें धर्मशाला मंडल से 89 और देहरा मंडल से 55 पदों के लिए भर्ती होनी है।

कैसे करें आवेदन: 


 इच्छुक उम्मीदवार अधिसूचना के आधार पर appost.in/gdsonline पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सहायक अधीक्षक  ने बताया कि ग्रामीण डाक सेवक और शाखा डाकपाल के लिए 7 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक ऑनलाइन होगा। 


आफिशियल नोटिफिकेशन और अप्लाई करने के लिए लिंक यहाँ डाऊनलोड करें  


ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक यहां क्लिक करें 

ALSO READ

बैचवाईज भर्ती में इस साल टैट पास काऊंसलिग में नहीं हो सकते शामिल : शिक्षा विभाग

दसवीं पास के लिए हिमाचल डाक विभाग में 634 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी , यहां करें ऑनलाइन आवेदन
बैचवाईज भर्ती में इस साल टैट पास काऊंसलिग में नहीं हो सकते शामिल : शिक्षा विभाग

इस साल टेट पास युवाओं के लिए बुरी खबर है। हिमाचल शिक्षा विभाग ने इस साल  टैट पास युवाओं को    TGT की बैच वाइज भर्ती  शामिल नहीं करने के आदेश जारी किये है। 
 TGT ही नहीं अब जेबीटी, और एलटी भी जिन्होंने ने इस साल टैट पास किया है वह भी अब इस साल की बैचवाईज भर्ती जिस के लिऐ आवेदन पहले से मांगे गए हैं शामिल नहीं हो सकेंगे। 

ALSO READ

HP TGT BATCHWISE RECRUITMENT DISTT WISE COUNSELLING SCHEDULE

हिमाचल हाईकोर्ट में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती


 

दसवीं पास के लिए हिमाचल डाक विभाग में 634 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी , यहां करें ऑनलाइन आवेदन

काउंसलिंग संपन्न, जल्दी जारी होंगी नियुक्ति पत्र : शिक्षा उपनिदेशक

 जिला मंडी में 25 सितंबर से चल रही टीजीटी की काउंसलिंग बुधवार को संपन्न हो गई है ।जिला  से 526 शिक्षकों ने इस काउंसलिंग में भाग लिया । 466 प्रतिभागियों ने इस काउंसलिंग में भाग नहीं लिया ।




 

दसवीं पास के लिए हिमाचल डाक विभाग में 634 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी , यहां करें ऑनलाइन आवेदन


अब इसकी डिटेल निदेशालय को भेजी जाएगी उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा के कार्यालय में शुरू हुई टीजीटी काउंसलिंग के लिए आरंभ से ही कम लोगों ने भाग लिया। 

अंतिम दिन भी टीजीटी मेडिकल के लिए 93 में  से 47   लोग ही काउंसलिंग में भाग लेने के लिए पहुंचे  ।

काउंसलिंग में भाग लेने वाले सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई । उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा मंडी ने बताया कि काउंसलिंग की रिपोर्ट निदेशालय को भेजी जाएगी इसके बाद नियुक्तियों के आदेश जारी होंगे। 


जिला हमीरपुर में भी टीजीटी शिक्षक के पदों पर चल रही काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी कर ली गई है  ।प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में बुधवार को सुबह के सत्र में हुए साक्षात्कार के लिए 114 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था जिसमें से 57 अभ्यर्थियों ने भाग लिया । बाकी अभ्यर्थी काउंसलिंग में भाग नहीं ले पाए  ।


इस संदर्भ में प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक बीके नडा ने बताया कि 3 दिन चली काउंसलिंग बुधवार को समाप्त हो गई । चार सदस्य स्क्रीनिंग कमेटी काउंसलिंग में जमा किए गए दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर योग्यता और पात्रता के मापदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र डाक के माध्यम से भेजे जाएंगे। 


जिला कुल्लू में भाषा अध्यापकों के साक्षात्कार 12 से

दसवीं पास के लिए हिमाचल डाक विभाग में 634 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी , यहां करें ऑनलाइन आवेदन

 भाषा अध्यापकों के साक्षात्कार 12 से 



कुल्लू में भाषा अध्यापक के बैच वाइज पदों पर भर्ती के लिए काउंसलिंग की तिथि निर्धारित कर दी गई हैं उम्मीदवारों को पत्र जारी कर दिए गए हैं शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने बताया कि साक्षात्कार के लिए कुल्लू के उम्मीदवार 12 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कुल्लू के कार्यालय में उपस्थित होंगे

एसएमसी शिक्षकों के भविष्य का फैसला आज सुप्रीम कोर्ट में होगा

 एसएमसी शिक्षकों के भविष्य का फैसला आज सुप्रीम कोर्ट में होगा


 प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पिछले कई वर्षों से सेवाएं दे रहे s.m.c. शिक्षकों की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में होगी ।

राज्य सरकार ने प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई एसएलपी पर वीरवार को सुनाई होगी। एसएमसी शिक्षक संगठन ने भी प्रदेश उच्च न्यायालय के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है प्रदेश उच्च न्यायालय ने बीते दिनों 2613 s.m.c. शिक्षकों की नियुक्तियों को रद्द कर दिया गया था   । 

हाई कोर्ट ने सभी अस्थाई नियुक्तियों को रद्द करने के आदेश दिए थे अब सरकार इनकी नौकरी बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। एसएमसी शिक्षकों का कहना था कि वह वर्ष 2012 से हिमाचल के अति दुर्गम क्षेत्रों में बिना किसी रूकावट के सेवाएं दे रहे हैं वे टेट पास भी हैं और शैक्षणिक योग्यता भी पूरी है। 


कोर्ट ने 6 माह के भीतर स्थाई नियुक्ति करने के निर्देश दिए थे सरकार कोर्ट में अपना पक्ष रखेगी कि जब तक स्थाई नियुक्तियां नहीं हो जाती तब तक एसएमसीसी कि नियमों को बहाल किया जाए। 


हिमाचल प्रदेश के पूर्व डीजीपी ने शिमला के ब्रोकोहर्स्ट में अपने आवास पर कथित रूप से फांसी लगाकर की आत्महत्या

 नागालैंड के पूर्व राज्यपाल, सीबीआई प्रमुख और हिमाचल प्रदेश के पूर्व डीजीपी अश्विनी कुमार ने आज शिमला के ब्रोकोहर्स्ट में अपने आवास पर कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

PHOTO CREDIT SOCIAL MEDIA

सूत्रों ने कहा कि वह पिछले कुछ समय से अवसाद में था। आईजीएमसी से पुलिस और डॉक्टरों की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं।


एसपी शिमला मोहित चावला ने घटना की पुष्टि की और कहा कि यह दुखद और चौंकाने वाली खबर है क्योंकि वह पुलिस अधिकारियों के लिए एक आदर्श थे

पंजाब सरकार ने अभी तक स्कूल खोलने का कोई फैसला नहीं लिया है: विजय इंदर सिंगला

 सूचना और जनसंपर्क विभाग, पंजाब


* पंजाब सरकार ने अभी तक स्कूल खोलने का कोई फैसला नहीं लिया है: विजय इंदर सिंगला *


* चंडीगढ़, 7 अक्टूबर: *


शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने आज स्पष्ट किया कि पंजाब सरकार द्वारा स्कूल को फिर से खोलने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने स्कूलों को फिर से खोलने के संबंध में गृह विभाग से प्राप्त पत्र के जवाब में अपने सुझाव दिए हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि स्कूलों को फिर से खोलने के बारे में अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा छात्रों की सुरक्षा के बारे में सभी एहतियाती उपायों की समीक्षा के बाद लिया जाएगा।


श्री सिंगला ने यहां जारी एक बयान में कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा पंजाब के गृह मंत्रालय और न्याय के माध्यम से 15 अक्टूबर, 2020 से स्कूलों में कुछ गतिविधियों को फिर से खोलने के संबंध में की गई टिप्पणी के जवाब में स्कूल शिक्षा सचिव ने कहा कि केवल दिशा-निर्देशों के अनुसार खोला जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्कूलों को फिर से खोलने के लिए केंद्र सरकार द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं और राज्यों से दैनिक आधार पर रिपोर्ट मांगी जा रही है।


शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में स्कूल खोलने के मामले में गृह मंत्रालय और न्याय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को निर्धारित प्रक्रिया (एसओपी) के बारे में अवगत कराया गया है। 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए और केवल तीन घंटे के लिए खोला जा सकता है। जहां छात्रों की संख्या अधिक है, वहां शिक्षकों को दो शिफ्टों में तीन घंटे के लिए बुलाया जा सकता है। स्कूल के खुलने के समय सभी सुरक्षा उपायों / स्वच्छता आदि का पालन किया जाएगा जैसे कि स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देशों के अनुसार छात्रों के बीच दूरी बनाए रखना, स्वच्छता करना आदि। इसी तरह, औसतन, 20 से अधिक छात्र कक्षाओं में भाग नहीं लेंगे। यह भी सुझाव दिया गया है कि दो छात्रों को एक ही बेंच पर बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी और स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल के अनुसार दोनों पीठों के बीच की दूरी, सैनिटाइजर का उपयोग, मास्क पहनना आदि सहित गृह मंत्रालय की सभी आवश्यकताओं का कड़ाई से पालन किया जाएगा

डीए की किस्तें और वेतन आयोग की सिफारिशें जल्द लागू होंगी: मनप्रीत बादल

 पंजाब - यूटी सांझा फ्रंट के कर्मचारियों और पेंशनरों ने पंजाब भवन में वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के साथ बैठक की। बैठक के दौरान, सांझा मोर्चा के मांग पत्र के बारे में विस्तार से चर्चा करने के बाद, यह निर्णय लिया गया कि पंजाब कर्मचारी और पंजाब वेतन आयोग। 





पंजाब का अलग वेतन आयोग लागू रहेगा और वेतन आयोग 31 दिसंबर तक अपनी रिपोर्ट पेश करेगा, जिसके बाद वेतन आयोग की रिपोर्ट जल्द ही लागू की जाएगी। कर्मचारियों के कटे हुए मोबाइल भत्ते को एक नवंबर से बहाल किया जाएगा, कच्चे कर्मचारियों को स्थायी करने के लिए तेजी से कार्रवाई की जाएगी, परीक्षण अवधि तीन साल से घटाकर दो साल की जाएगी, केंद्र सरकार  से जीएसटी और रुपये की प्राप्ति पर  महंगाई भत्ते की किश्तो को दिया जाएगा। 



 जल्द ही विभिन्न संस्थानों में भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी, संघर्ष के दौरान दर्ज पुलिस मामलों को वापस लिया जाएगा, चिकित्सा भत्ता बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैशलेस स्वास्थ्य योजना को भी सहानुभूतिपूर्वक माना जाएगा।



 बैठक में सतीश राणा, सज्जन सिंह, सुखचैन सिंह खैहरा, मेघ सिंह सिद्धू, करम सिंह धनोआ, ठाकुर सिंह, अविनाश चंद्र शर्मा, प्रेम सागर, संयुक्त मोर्चा के संयोजक भी उपस्थित थे। शर्मा, बख्शीश सिंह के अलावा विवेक प्रताप सिंह, सचिव कार्मिक और गुरप्रीत कौर सपरा, विशेष सचिव मौजूद थे। सहमति मांगों के कार्यान्वयन और शेष मांगों को प्राप्त करने के लिए विचार किया जाएगा और संयुक्त मोर्चा द्वारा तैयार जेल भरो आंदोलन के कार्यक्रम पर विचार किया जाएगा् सांझा मोर्चा के बाहर की यूनीयनो को भी बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।

TGT काउंसलिंग अपडेट : शिमला में 19 अभियर्थियों ने लिया भाग

 


टीजीटी भर्ती: 230 अभ्यर्थियों ने दिया साक्षात्कार

 


स्कूल लैक्चरर् के पदों को पदोन्नति से भरने की मांग


 

पंजाब सरकार ने 9 वीं से 12 वीं तक स्कूलों को खोलने के लिए गाइडलाइन जारी की

 

जूनियर आफिस असिस्टेंट, प्लांट आपरेटर, टैक्केनीकल असिस्टेंट के अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी को खतरा

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (अकाउंट्स) (पोस्ट कोड -815) के पद के लिए उम्मीदवारों की जानकारी के लिए महत्वपूर्ण सूचना



 जिन उम्मीदवारों ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट  प्लांट आपरेटर, टैक्नीकल सुपरडेंट ) के लिए  आवेदन किया है, ( विज्ञापन विज्ञापन संख्या 3.36-2 / 2020 दिनांकित 18-06-2020 )  उनके   करने के लिए आवश्यक सूचना हैं। 

उम्मीदवारों की सूची के लिए लिंक नीचे दिया गया है, इस सूचना के प्रकाशन से 03 दिनों के भीतर  इन उम्मीदवारों को bonafide Himachali प्रमाण पत्र या मैट्रिक और प्लस टू  हिमाचल प्रदेश में स्थित किसी भी स्कूल / संस्थान से पास प्रमाण पत्र , एचपी कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर को ई-मेल (sssb-hp@nic.in) के माध्यम से जमा करवाना है, प्रमाण पत्र न जमा करवाने से      उनकी उम्मीदवारी  को रद्द कर दिया जाएगा । List of candidates :S

See the list of candidates, who are required to submit certificate 

 Important Notice for information of the candidates for the post of Junior Office Assistant (Accounts) (Post Code-815) 

 The following candidates who have applied for the post of Junior Office Assistant (Accounts) (Post Code -815) advertised vide advertisement No.36-2/ 2020 dated 18-06-2020 are required to submit their certificate of passing matric and Plus two from any school /institution situated within Himachal Pradesh or bonafideHimachali certificate, in terms of the advertisement, to the H.P Staff Selection Commission, Hamirpur through e-mail (sssb-hp@nic.in.) within 03 days from the publication of this notice, failing which their candidature shall stand cancelled:

06 अक्तूबर 2020

जेबीटी, शास्त्री, व भाषा अध्यापकों के 70 पदों पर भर्ती

 



शिक्षा सचिव बिहार चुनाव में आब्जर्वर नियुक्त

पंजाब स्कूल शिक्षा सचिव  को बिहार विधानसभा चुनावों में आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। 

 शिक्षा विभाग के अनुसार सचिव 6 अक्तूबर को बिहार रवाना हो गये हैं इसलिए कोई भी फाइल कार्यालय में न भेजी जाए । 



हिमाचल डाक विभाग में 634 पदों पर भर्ती,। आवेदन आनलाइन

हिमाचल प्रदेश में  कोरोना काल में डाक विभाग में नौकरी का मौका है। प्रदेश भर में ग्रामीण डाक सेवक और शाखा डाकपाल के 634 पद भरने के लिए विभाग ने आवेदन मांगे हैं। 



आवेदन करने की तारीख;

आवेदन की प्रक्रिया आज  यानी 7 अक्तूबर से  शुरू हो रही है। 

आवेदन करने की अंतिम तारीख: 

तीस अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। 

कैसे होगा चयन: 

चयन के लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी। दसवीं की मेरिट के आधार पर भर्ती होगी।




आवेदन आने के बाद विभाग दसवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट बनाएगा। इस मेरिट के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा और चयन होगा। 

कांगड़ा में 144 पदों के लिए भर्ती की जानी है। इसमें धर्मशाला मंडल से 89 और देहरा मंडल से 55 पदों के लिए भर्ती होनी है।

कैसे करें आवेदन: 

 इच्छुक उम्मीदवार अधिसूचना के आधार पर appost.in/gdsonline पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सहायक अधीक्षक  ने बताया कि ग्रामीण डाक सेवक और शाखा डाकपाल के लिए 7 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक ऑनलाइन होगा। 


आफिशियल नोटिफिकेशन और अप्लाई करने के लिए लिंक यहाँ डाऊनलोड करें ( थोड़ी देर में)

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS