13 नवंबर 2020

कंगना रानौत ने शोशल मीडिया के जरिये भेजी दीपावली की शुभकामनाएं

कंगना रानौत ने शोशल मीडिया के जरिये भेजी दिवाली की शुभकामनाएं कंगना ने वधाई संदेश में कहा " दिवाली के दिन महालक्ष्मी घर आती है, हमारे घर में भी लक्ष्मी आ रही है जिसे अंदरेरा ( grihParvesh) कहते हैं. सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
Image credit social media

7852 मल्टी टास्क भर्ती: दिव्यांगों को मिलेंगे 3 नंबर, अधिसूचना जारी

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में रखे जाने वाले 7852 पार्ट टाइम मल्टीटास्क वर्करों की भर्ती में दिव्यांग जनों को तीन नंबर दिए जाएंगे  । प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने भर्ती प्रक्रिया में पर्सन विद बेंचमार्क डिसेबिलिटी की श्रेणी को शामिल करने की अधिसूचना जारी कर दी गई ।

उपमंडल अधिकारी की अध्यक्षता वाली चयन कमेटी multi-task worker की नियुक्ति करेगी । इन वर्कर  को प्रतिमाह  5625 रुपये वेतन मिलेगा 


नियुक्तियां करने से पहले स्कूल और ग्राम पंचायत के नोटिस बोर्ड पर विज्ञापन लगाए जाएंगे । अभ्यर्थियों को खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के पास सादे कागज पर आवेदन करना होगा । 

पंचायत चुनाव के बाद इसकी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी । 30 नंबरों के आधार पर इनका चयन किया जाएगा । 


स्कूल खोलना और बंद करना , परिसर और कक्षाओं में सफाई करना , पीने के पानी का इंतजाम करना,  स्कूल की डाक को अन्य विभागों में पहुंचाना आदि इनका काम होगा ।  

एसडीएम की अध्यक्षता वाली समिति में खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ,प्रिंसिपल /हेड मास्टर सचिव होंगे जबकि स्कूल मैनेजमेंट कमेटी अध्यक्ष को सदस्य बनाया गया है ।

घर से स्कूल की दूरी के आधार  पर 10 नंबर होंगे ।  इसमें डेढ किलोमीटर के दायरे वाले आवेदक को 10 नंबर दिए जाएंगे । 2 किलोमीटर दायरे पर आठ, 3 किलोमीटर पर 6 ,  4 किलोमीटर पर 4 और 5 किलोमीटर की दूरी पर दो अंक मिलेंगे । 


 इसके अलावा पांचवी पास को पांच नंबर ,आठवीं पास को 8 नंबर मिलेंगे  ।विधवा, पति से अलग रहने वाली महिला को तीन नंबर मिलेंगे,  स्कूल को भूमि देने वाले परिवार के सदस्य को तीन नंबर दिए जाएंगे , एससी एसटी ओबीसी बीपीएल कोटे के आवेदक को 3 अंक मिलेंगे  ।बेरोजगार परिवार के सदस्य को भी तीन मिलेंगे। 
READ MORE 7852 MULTI TASK BHARTI HERE 

भैया दूज : कब और कैसे लगांए तिलक

 


भाई बहन के रिश्ते का प्रतीक भैया दूज, महत्व ›

नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कार्पोरेशन में 100 इंजीनियरों की भर्ती, करें आवेदन

 


BIG BREAKING: हिमाचल में पूरी उम्र के लिए मान्य होगा टैट !

 

हिमाचल प्रदेश के टेट शिक्षकों को जल्द ही शिक्षा विभाग राहत दे सकता है । केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद अब हिमाचल में टेट पास अभ्यर्थियों का अध्यापक पात्रता सर्टिफिकेट हमेशा के लिए मान्य रहेगा। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने इस को लेकर तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी है । वहाँ जल्द ही इस को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी हो जाएंगे ।

आफिसियल कैलेंडर 2020-21


टीजीटी भर्ती : बैचवाईज कांऊसलिंग के लिए शिक्षा विभाग ने जारी किये निर्देश
दरअसल अब एक बार अध्यापक पात्रता परीक्षा पास होने के बाद, उम्र भर के लिए मान्य रहेगी। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन ने शिक्षक पात्रता परीक्षा में बड़ा बदलाव कर दिया गया है । अभी तक 7 वर्ष के लिए टेट पास उम्मीदवार नौकरी के लिए पात्र थे।


केंद्र सरकार से मिली छूट के बाद बार-बार टेट पास नहीं करना पड़ेगा । केंद्र सरकार ने टेट परीक्षा को उम्र भर के लिए मना कर दिया है । केंद्र सरकार के लिए सीबीएसई व और राज्य अपनी परीक्षा खुद करवाते हैं। हिमाचल में अभी तक जेबीटी टीजीटी बनने के लिए टेट पास होना जरूरी था । लेकिन नई शिक्षा प्रणाली लागू होने के बाद हिमाचल में स्कूल प्रवक्ता के लिए भी टैट मान्य होगा।





भैया दूज  भैया दूज : कब और कैसे लगांए तिलक ›  


श्रम एवं रोजगार विभाग में कलर्क,जेओए व अन्य पदों पर भर्ती, अधिसूचना जारी ।

 

श्रम एवं रोजगार विभाग में निकली भर्ती जल्दी करें आवेदन। 

हिमाचल प्रदेश में श्रम एवं रोजगार विभाग में विभिन्न प्रकार के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है। 


इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की सभी शर्तों को ध्यान से पढ़ने के बाद आवेदन कर सकते हैं । 


पदों का विवरण इस प्रकार है: 

 पद का नाम            पदों की संख्या 

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट : 02 

क्लर्क:  02 

चपरासी : 03 

योग्यताएं : जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के लिए उम्मीदवार को 12वीं कक्षा पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए । 

क्लर्क के लिए आवश्यक योग्यता टेन प्लस टू पास तथा 30 शब्द 1 मिनट में कंप्यूटर टाइपिंग में स्पीड होना जरूरी है । 

चपरासी के पदों के लिए उम्मीदवार के पास दसवीं परीक्षा पास होना जरूरी है अन्य जरूरी योग्यताओं के लिए ऑफिशियल अधिसूचना जो कि नीचे दी गई है जरूर पढ़ें। 



उम्र : जूनियर ऑफिस अस्सिटेंट क्लर्क व चपरासी के पदों की भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

वेतनमान:  क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए  प्रति महीना ₹7810, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के लिए ₹7810, चपरासी के पदों पर भर्ती के लिए ₹6200 वेतनमान दिया जाएगा। 


 आवेदन कैसे करें :  इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए प्रोफॉर्मा भरकर जिस की कॉपी नीचे दी गई है ,अपने सभी प्रकार के दस्तावेजों को साथ लगाकर लेबर कमिश्नर कम डायरेक्टर ऑफ़ एंप्लॉयमेंट हिमाचल प्रदेश शिमला -1 के कार्यालय में जमा करवाना होगा । 



आवेदन की अंतिम तिथि 3 दिसंबर 2020 है। 

आवेदन के लिए दस्तावेज जो मांगे गए हैं:  उम्र संबंधी प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र ,रोजगार कार्यालय रजिस्ट्रेशन  कार्ड  , 

  डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट, बैकवर्ड एरिया सर्टिफिकेट, भूमिहीन परिवार संबंधी सर्टिफिकेट ,बेरोजगार सर्टिफिकेट, बीपीएल फैमिली संबंधी प्रमाण पत्र, इकलौती बेटी व इकलौती औरत व विधवा औरत का प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र । 


Apply early in recruitment in Labor and Employment Department.


In Himachal Pradesh, notification has been issued to fill various types of posts in the Department of Labor and Employment.




Interested candidates can apply after carefully reading all the conditions of the application.


The details of the posts are as follows:


 Name of the post: Number of posts


Junior Office Assistant: 02


Clerk: 02


Peon: 03


Qualifications: For Junior Office Assistant, the candidate should have a 12th standard pass certificate.


Necessary qualification for clerk is Ten plus two pass and 30 words in 1 minute speed in computer typing is necessary.


For Peon posts, the candidate has to pass the tenth exam. For other necessary qualifications, the official notification which is given below must be read.





Age: The age limit for recruitment to the posts of Junior Office Assistant Clerk and Peon should be between 18 and 45 years.


Pay Scale: ₹ 7810 per month for recruitment to the posts of clerks, ₹ 7810 for Junior Office Assistant, ₹ 6200 for recruitment to Peon posts will be given.

Proforma and Essential documents needed

भाषा एवं संस्कृति विभाग में एक पद पर भर्ती



12 नवंबर 2020

आंगनबाड़ी कर्मियों को भी मिले छुटियाँ

 


कला अध्यापकों की भर्तियां कमीशन व बैचवाईज हों

बेरोजगार कला अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला ।संघ ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रदेश में करीब 1200 तथा जिला चंबा में करीब 100 पद कला अध्यापकों के रिक्त हैं।





कला अध्यापकों ने मांग की कि रिक्त पदों के लिए जो भर्ती की गई है वह ऑस्तन अन्य पदों के मुकाबले काफी कम है । जिस कारण कला अध्यापकों के बहुत बड़े वर्ग को महज निराशा ही हाथ लग रही है। लंबे समय से समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है भविष्य में उक्त पदों के लिए भर्तियां कमीशन एवं बैजवाइज आधार पर निकाली जाए।

 

 
आफिसियल कैलेंडर 2020-21


टीजीटी भर्ती : बैचवाईज कांऊसलिंग के लिए शिक्षा विभाग ने जारी किये निर्देश

300 से ज्यादा टीजीटी/ लैक्चरर् बनेंगे मुख्य अध्यापक, पढ़े पूरी जानकारी

 

उच्च शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश ने टीजीटी व पदोन्नत लैक्चरर् से मुख्य अध्यापक पदोन्नति की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है ।शिक्षा विभाग जल्द ही पीजीटी व लेक्चरर कैडर के शिक्षकों को मुख्य अध्यापकों के पदों पर पदोन्नति देगा। शिक्षा विभाग ने जनरल कैटेगरी के 5400 अनुसूचित जाति के 6500 हअनुसूचित जनजाति के 10500 सीनियर सूची में शामिल टीजीटी शिक्षकों को ऑप्शन देने के लिए कहा है । कुल 303 शिक्षकों को ऑप्शशन देने ऑप्शन देने के लिए कहा गयाा है शिक्षकों की सूची नीचे दिए गए लिंक में है






DOWNLOAD OFFICIAL INFORMATION HERE

  हिमाचल में 2021 में सरकारी छुटियाँ आफिसियल कैलेंडर 2020-21


टीजीटी भर्ती : बैचवाईज कांऊसलिंग के लिए शिक्षा विभाग ने जारी किये निर्देश

स्कूल लैक्चरर् के पदों पर जल्दी मिलेगी प्रमोशन, विभाग ने शुरू की कारवाई

 आफिसियल कैलेंडर 2020-21


टीजीटी भर्ती : बैचवाईज कांऊसलिंग के लिए शिक्षा विभाग ने जारी किये निर्देश


उच्च शिक्षा निदेशक हिमाचल प्रदेश ने टीजीटी शिक्षकों की लेक्चरर के पदों पर पदोन्नति के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । जारी आदेशों में टीजीटी शिक्षकों को अपनी ऑप्शन / बायोडाटा 18 नवंबर तक देने के आदेश किए गए हैं।ऐसे शिक्षक जिन्होंने 5 वर्ष का अनुभव पूरा कर लिया है वह अपनी ऑप्शन लेक्चर के पदों पर पदोन्नति के लिए दे सकते हैं ।









 

DOWNLOAD OFFICIAL INFORMATION HERE PLEAEE LIKE AND SHARE my blog www.jobsoftoday.in

हिमाचल सरकार ने साल 2021 में सरकारी छुटियों की अधिसूचना जारी की



टीजीटी भर्ती : बैचवाईज कांऊसलिंग के लिए शिक्षा विभाग ने जारी किये निर्देश



11 नवंबर 2020

हिमाचल में बारिश के आसार इस दिन से


स्कूल खोलने का फैसला जल्दबाजी

 


शास्त्री अध्यापकों के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी

 

उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ऊना द्वारा जिले में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए अनुबंध के आधार पर बैच वाइज शास्त्री शिक्षकों के 3 पद अधिसूचित किए हैं ।

 
इन शिक्षकों में भूतपूर्व सैनिकों के सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग में एक-एक पद बैच 2019 तथा अनुसूचित जनजाति के लिए एक पद अब तक के बैच का शामिल है । 


शास्त्री में 50% अंकों के साथ टेट की परीक्षा हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड अथवा हिमाचल प्रदेश 10 वोट से पास किए गए अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए पात्र होंगे जबकि आरक्षित वर्ग में 5% अंकों की छूट दी गई है।







 उन्होंने जिले के सभी इच्छुक अभ्यर्थियों से आह्वान किया है कि वे 19 नवंबर से पूर्व अपने संबंधित रोजगार कार्यालय में अपना नाम सुनिश्चित करें ताकि उनके नाम शिक्षा विभाग को प्रायोजित किए जा सके।



डीएलएड को संस्थानों में प्रवेश अब 26 से 28 तक

 


स्कूलों में स्पैशल छुटियाँ : आफिसीयल नोटिफिकेशन जारी

हिमाचल प्रदेश के स्कूलों स्पेशल वैकेशन 11 नवंबर से 25 नवंबर तक करने का फैसला सरकार द्वारा लिया गया है । यह फैसला स्कूलों में बच्चों व शिक्षकों में बढ़ रहे करोना मामलों के बाद लिया गया है ।

10 नवंबर 2020

कोरोना : 26 तक शिक्षकों को भी छुटियाँ/ आनलाइन शिक्षा भी बंद।।



HP CABINET DECISION 10/11/2020

 


कोरोना महामारी : स्कूल कालेज हुए बंद

हिमाचल प्रदेश में शैक्षणिक संस्थान 15 दिन तक बंद रहेंगे। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए हिमाचल सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों को 11 से 25 नवंबर तक बंद रखने का फैसला लिया है। इस दौरान स्कूलों- कॉलेजों और तकनीकी शिक्षा संस्थानों में विशेष अवकाश रहेगा।
मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके अलावा कैबिनेट ने हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र को भी मंजूरी दे दी है। सात से 11 दिसंबर तक विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला में होगा।
फार्मासिस्ट के 220 पद भरे जाएंगे कैबिनेट ने फार्मासिस्ट के 220 पद भरने की भी मंजूरी दी है। पीएचसी और सीएचसी में जितने भी क्लास-4 के खाली पद हैं उन सभी पदों को दैनिक वेतन भोगी आधार पर भरा जाएग। कैबिनेट ने नारकंडा से हाटु प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दी है। मंत्रिमंडल ने पांच दिसंबर 2020 को अगला जनमंच को आयोजित करने का निर्णय लिया। इसके अलावा विभिन्न वाहनों पर लगाए जाने वाले टोकन टैक्स को कम करने को भी मंजूरी दी

09 नवंबर 2020

शिक्षा विभाग ने टीजीटी (आर्ट्स, मैडीकल व नान मैडिकल) भर्ती के लिए काउंसलिंग शेड्यूल किया जारी

 


List of candidates for counseling under physically handicapped quota fixed on 23.11.2020.


list for 26/11 https://himachal.nic.in/WriteReadData/l892s/16_l892s/Scan_000286-89631292.pdf 


list for counselling on 27/11


List for 28/11                  





List for 3/12 

RECRUITMENT IN HP NATURAL RESOURCE MANAGEMENT, APPLY

 



कैबिनेट आज : दिवाली ब्रेक व स्कूल बंद करने पर फैसला आज

 

शास्त्री शिक्षक के बैचवाईज पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी,

हिमाचल प्रदेश सरकार दुआरा शास्त्री शिक्षकों की बैचवाईज भर्ती की जा रही है।  उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ऊना ने  शास्त्री के एक पद को भरने के लिए अधिसूचना जारी कर कांउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया है।
 





Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS