05 दिसंबर 2020

PET, DM OT LT के पदों पर भर्ती के लिए सरकार ने मांगी वेकेंसी की सूचना

 

हिमाचल सरकार ने स्कूलों में खाली पड़े ड्राइंग मास्टर शारीरिक शिक्षक व भाषा अध्यापक के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है । डाइरेक्टर एलिमेंट्री एजुकेशन ने एक पत्र जारी कर शिक्षा उपनििवेशकों से बच्चों की गिनती के आधार पर खाली पड़े पदों की सूचना का बेरवा 3 दिनों के अंदर देने के आदेश दिए हैं । 

हिमाचल सरकार ने आरटीई नियमों का हवाला देते हुए कहां है कि जिन विद्यालयों में बच्चों की गिनती 100 से कम है वहां पर पीटीआई , ड्राइंग मास्टर के पदों पर भर्ती नहीं की जाएगी । इस संबंध में वित्त विभाग ने भी अपनी आपत्ति दर्ज कराई है ।



04 दिसंबर 2020

2002 में टीजीटी परीक्षा देने वालों को पदोन्नति में छूट

कला व शारीरिक शिक्षकों के 1000 पद नहीं भरेगा शिक्षा विभाग

हिमाचल शिक्षा विभाग कला व शारीरिक शिक्षकों के 1000 पदों पर भर्ती नहीं करेगा । वित्त विभाग ने इस  में अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। 


  विभाग ने आरटीआई नियमों का हवाला देकर आपत्ति दर्ज करवाई है आरटीआई नियमों में कहा गया है कि 100 से कम विद्यार्थियों वाले स्कूलों में शारीरिक शिक्षक व कला शिक्षकों की भर्ती नहीं की जाएगी ।इस वजह से अभी भर्ती   नहीं होगी, जिससे बेरोजगारों में रोष बढ़ गया है । 


हजारों एलटी - शास्त्री बनेंगे टीजीटी

शिक्षक महासंघ की बैठक शिक्षा मंत्री के साथ सचिवालय में हुई ।शिक्षा मंत्री ने कहा कि वे जल्द ही शिक्षकों की मांगों का हल करवाएंगे। मीटिंग में यह भरोसा दिया गया कि  शिक्षकों की पदोन्नति  जल्दी की जाएंगी व शास्त्री व एलटी शिक्षकों को टीजीटी पद नाम भी जल्दी दे दिया जाएगा। 

 

Big news : खिलाड़ियों को शिक्षक बनने के लिए टेट में छूट दे सरकार : हाईकोर्ट

 हिमाचल हाईकोर्ट ने हिमाचल सरकार से कहा है कि वह उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नौकरी में टेट की अनिवार्यता को खत्म करने पर विचार करें। कोर्ट ने सरकार को इस बाबत 31 जनवरी तक फैसला लेने के लिए कहा है । 


3840 प्री प्राईमरी शिक्षक बनेंगे नर्सरी टीचर ट्रेनिंग वाले

 

3840 प्री प्राईमरी शिक्षक बनेंगे नर्सरी टीचर ट्रेनिंग वाले प्रदेश सरकार की मंजूरी मिलने के बाद सचिव शिक्षा राजीव शर्मा की ओर से प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय को इस सबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं । 


 शिक्षा निदेशक को दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक r&p नियम का प्रारूप तैयार करने को कहा गया है। इसे अंतिम मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा। 
मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद प्री प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती शुरू होगी। प्री प्राइमरी में एनटीटी यानी नेशनल टीचर ट्रेनिंग जेबीटी रखनी है जल्दी फैसलाा ले लिया जाएगा।

03 दिसंबर 2020

स्वास्थ्य विभाग में 284 पदों पर भर्ती करेगी सरकार

 प्रदेश हाईकोर्ट को दिए जवाब में सरकार ने स्वास्थ्य संस्थानों में करीब 284 पद को भरने की बात की है। इसके तहत नर्से, लैब टेक्निशियन, चतुर्थ श्रेणी कर्मीं और डाटा एंट्री ऑपरेटरों के पद आउटसोर्स पर भरे जाएंगे। यह कर्मी कोरोना की लड़ाई में योगदान देंगे। सरकार ने 31 मार्च से पहले इन पदों को भरने की हामी भरी है। प्रदेश में कोरोना की स्थिति गंभीर होती जा रही है। इस कारण कर्मचारियों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। इसलिए सरकार ने अतिरिक्त स्वास्थ्य कर्मियों के पद भरने का फैसला लिया है। यहां भरे जाएंगे पद

स्वास्थ्य संस्थान,श्रेणी,पद संख्या

आइजीएमसी शिमला,नर्स, लैब टेक्निशियन, चतुर्थ श्रेणी, डाटा एंट्री ऑपरेटर

15,15,15,1

टांडा मेडिकल कॉलेज 15,10,12,1

नेरचौक मेडिकल कॉलेज 15,10,12,1

चंबा मेडिकल कॉलेज 15,10,10,1

हमीरपुर मेडिकल कॉलेज 10,10,5,1

नाहन मेडिकल कॉलेज 10,10,5,1

डीडीयू शिमला 10,5,5,1

जोनल अस्पताल धर्मशाला 10,5,5,1

खनेरी अस्पताल 10,5,-,1

रोहड़ू अस्पताल 10,5,-,1

टीजीटी के 191 पदों पर भर्ती 7 दिसम्बर से

 राज्य में शनिवार को सरकारी कार्यालयों में अवकाश की वजह से शिक्षा विभाग ने टीजीटी दिव्यांग कोटा से बैचवाइज काउंसिलिंग सात दिसंबर से करवाने का फैसला लिया है। पहले काउंसिलिंग की तिथि पांच दिसंबर निर्धारित थी। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। इसके तहत दिव्यांग कोटे के टीजीटी कला, मेडिकल व नॉन मेडिकल के पदों की बैचवाइज काउंसिलिंग की तिथि बदली गई है। इस कोटे के तहत 191 पदों के लिए काउंसिलिंग होगी।

सभी भर्तियां आर एंड पी नियमों से होंगी : HP GOVT

हिमाचल में सभी सरकारी नौकरियों अब आरएंडपी नियमों के तहत होंगी । हिमाचल सरकार ने सभी विभागों को आदेश जारी किए हैं कि कोई भी भर्ती करने से पहले आरएंडपी नियम तय किए जाएं । और उन्हीं r&p नियमों से सभी सरकारी भर्तियां की जाए जिससे भर्तियों में कोई भी कानूनी अड़चन ना आए। ,

TGT MEDICAL AND NON MEDICAL ANSWER KEY DOWNLOAD HERE

01 दिसंबर 2020

उम्र भर के लिए मान्य होगा टेट, मंत्री मंडल करेगा फैसला

हिमाचल में हर साल B.ed और जेबीटी करने वालों को जल्दी बड़ी राहत मिलने वाली है उन्हें केवल एक ही बार शिक्षक पात्रता परीक्षा टेट पास करनी होगी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई ) के इस नियम को हिमाचल में लागू करने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है ।


शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग को इसका प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं । विभाग से प्रस्ताव आने के बाद इसे अंतिम मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा । READ MORE : SMC TEACHER UPDATES





सरकारी व निजी स्कूल में शिक्षक बनने के लिए टेट आने वाले हैं अभी तक कि मैं आज 7 साल है यानी 7 साल के भीतर यदि नौकरी ना मिले तो दोबारा ट्रेड देना पड़ता है प्रदेश में हर साल 50000 से ज्यादा बेरोजगार देते हैं READ MORE : SMC TEACHER UPDATES

आउट सोर्स नहीं नियमित होगी प्री प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती

हिमाचल में प्री प्राइमरी कक्षाओं के लिए शिक्षकों की भर्ती नियमित आधार पर होगी । आउट सोर्स आधार पर इन शिक्षकों की भर्ती करने से सरकार ने इंकार कर दिया है। अब इसके लिए भर्ती एवं पदोन्नति नियम बनाए जाएंगे। पहले चरण में 3840 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी ।

READ MORE : SMC TEACHER UPDATES




प्रदेश सरकार की मंजूरी मिलने के बाद सचिव शिक्षा राजीव शर्मा की ओर से प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय को इस सबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं ।

 शिक्षा निदेशक को दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक r&p नियम का प्रारूप तैयार करने को कहा गया है। इसे अंतिम मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा। मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद प्री प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती शुरू होगी।


 प्री प्राइमरी में एनटीटी यानी नेशनल टीचर ट्रेनिंग जेबीटी रखनी है जल्दी फैसलाा ले लिया जाएगा। READ MORE : SMC TEACHER UPDATES




RECRUITMENT 2020-21 शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि प्री प्राइमरी में शिक्षक भर्ती के लिए भर्ती एवं पदोन्नति नियम बनाने के निर्देश जारी किए गए हैं दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक इसके लिए प्रारूप तैयार हो जाएगा। यह भर्ती और सोर्स के बजाय नियमित तरीके से होगी।

TGT नान मैडीकल व एलटी की टैट परीक्षा स्थगित

 

READ MORE : SMC TEACHER UPDATES

29 नवंबर 2020

एस एम सी नीति 2009 में बदलाव से नियमित होंगे 2555 शिक्षक

 


READ MORE : SMC TEACHER UPDATES

नियमित अध्यापक न आने तक जारी रहेगी एसएमसी शिक्षकों की नौकरी

 


READ MORE : SMC TEACHER UPDATES

जेबीटी शिक्षक भर्ती में अवसर प्रदान करने की मांग

 


READ MORE : SMC TEACHER UPDATES

डीएलएड ब्रिज कोर्स करने वालों को मिले जेबीटी के बराबर दर्जा

READ MORE : SMC TEACHER UPDATES

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS