HP LATEST JOBS

25 दिसंबर 2020

Health update: मटर के फायदे

 अंगुलियों की सूजन:  अकसर सर्दियों के दिनों में महिलाओं के पानी में लगातार काम करने के कारण हाथ और पैर की अंगुलियां सूजने लगती हैं साथ ही उनमें खुजली भी होने लगती है। इस खुजली और सूजन को दूर करने के लिए मटर के दानों का काढ़ा बनाएं और गुनगुने काढ़े में कुछ देर अंगुलियों को डुबोकर रखें। इससे आपको राहत मिलेगी। इसके अलावा गुनगुने सरसों के तेल से मालिश करने से भी सूजन और खुजली में राहत मिलती है। 

कैंसर में लाभकारी:   आकार में भले ही मटर छोटा हो, लेकिन यह कैंसर जैसी बीमारी से भी आपको छुटकारा दिला सकता है। इसे नियमित खाने से कैंसर की बीमारी का खतरा कम होता है। खासतौर से पेट के कैंसर में मटर बहुत लाभकारी है। .

ऊर्जावान बनाए : मटर के दाने फाइबर से भरपूर होते हैं, जो आपको ऊर्जावान बनाए रखते हैं। हरे मटर को नियमित खाने से आप लंबे समय तक जवां नजर आते हैं और बढ़ती उम्र का असर जल्दी दिखाई नहीं देता।



 रोग प्रतिरोधक क्षमता : शरीर को रोगों से बचाने और इम्युनिटी पॉवर को स्ट्रांग बनाने के लिए कच्चा हरा मटर जरूर खाएं। हरे मटर में एंटीऑक्सीडेंट होता है। यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा कर बीमारियों से लड़ने की ताकत प्रदान करता है।


 त्वचा के लिए मटर के दानों का दरदरा पेस्ट त्वचा के लिए बेहतरीन स्क्रब है। इसे लगाने से धीरे-धीरे चेहरे की चमक बढ़ जाएगी। शरीर के किसी भी स्थान पर जल जाने की स्थिति में मटर के दानों का महीन लेप लगाने से आराम होता है। यह जले हुए स्थान पर ठंडक प्रदान करने के साथ धाव को बढ़ने नहीं देगा।

Health update : आंवले के फायदे

 

फायदेमंद है आंवला:   आपने अकसर लोगों को कहते हुए सुना होगा कि आंवला सेहत के लिए बहुत लाभकारी है,  यह आपकी सेहत से लेकर सौंदर्य तक हर पहलू में आपके काफी काम आ सकता है। 

आंवले का रस आपके शरीर को ऊर्जा देकर आपको पूरे दिन न सिर्फ तरोताजा रखता है, बल्कि इसमें मौजूद मिनरल्ज व विटामिन सी के कारण आप बहुत सी बीमारियों से भी बचे रहते हैं। 

जहां तक बात सौंदर्य लाभ की है, तो इसके सेवन से आप न सिर्फ खुद को लंबे समय तक जवां बनाए रख सकते हैं, बल्कि इससे आपके बालों को भी लाभ होता है। तो आइए जानते हैं आंवले के रस के ऐसे ही कुछ फायदों के बारे में।  
कंट्रोल करे डायबिटीज     आंवले में गैलिक एसिड, गैलोटेनिन, एलैजिक एसिड और कोरिलैगिन जैसे तत्त्व पाए जाते हैं। इन तत्त्वों की एंटी- बायबिटीज क्षमताओं के कारण यह आपके रक्त में मौजूद ग्लूकोज के लेवल को कम करता है। इसलिए अगर आपको मधुमेह की समस्या है, तो आपको आंवले के रस का सेवन अवश्य करना चाहिए।  

बढ़ाए गुड कोलेस्ट्रॉल : आमतौर पर लोग कोलेस्ट्रॉल को शरीर के लिए हानिकारक ही मानते हैं, लेकिन शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल का होना भी बेहद आवश्यक है। कुछ शोध बताते हैं कि आंवले का रस न सिर्फ शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा में बढ़ोतरी करता है, बल्कि इसके नियमित सेवन से शरीर में मौजूद खराब कोलेस्ट्रॉल धीरे-धीरे कम होने लगता है। जिसके कारण आप कुछ ही समय में खुद को चुस्त व तंदुरुस्त पाते हैं। दरअसल, आंवले में मौजूद एमिनो एसिड व एंटीऑक्सीडेंट हृदय के कार्य करने की क्षमता को बेहतर बनाते हैं।



 खांसी-जुकाम से छुटकारा:   कुछ लोगों को बदलते मौसम में खांसी-जुकाम की समस्या अकसर देखने को मिलती है। ऐसे लोगों के लिए आंवले का रस काफी मददगार साबित होता है। इसके लिए आप दो चम्मच आंवले के रस में दो चम्मच शहद मिलाकर रोजाना पिएं। आपको जल्द ही खांसी-जुकाम से राहत मिलेगी। वहीं अगर आपको मुंह में छालों की समस्या है तो आप कुछ चम्मच आंवले का रस पानी में मिलाएं व उस पानी से कुल्ला करें। चूकि आंवले में विटामिन सी काफी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जिससे यह आपकी इम्युनिटी, मैटाबॉलिज्म को बढ़ाता है व बैक्टीरियल इन्फेक्शन को कम करता है। इसलिए इसके नियमित सेवन से खांसी-जुकाम आदि होने की संभावना न के बराबर हो जाती है

करे शरीर की सफाई :  आंवले का रस आपके शरीर में मौजूद सभी विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालकर आपके शरीर की आंतरिक रूप से सफाई करता है। इतना ही नहीं, यह आपकी सांस संबंधी बीमारियों से लेकर पाचन तंत्र, लिवर के फंक्शन, हृदय के फंक्शन आदि सभी को बेहतर बनाता है। इसमें विटामिन सी के अतिरिक्त आयरन, कैल्शियम, फास्फोरस आदि भी पाया जाता है। इसलिए यह एक कंप्लीट न्यूट्रीशन पेय है। साथ ही आप इसे रोजाना भी पी सकते हैं, इससे आपको किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा।



 दिमाग तेज करे :  आंवला में मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट न्यूरोट्रांसमीटर के प्रोडक्शन को बढ़ावा देते हैं, जिसके कारण आपका दिमाग पहले से बेहतर तरीके से काम करने लगता है। इस प्रकार आंवले के रस के सेवन से आपकी याददाश्त तेज होती है। साथ ही यह शरीर में स्ट्रेस लेवल को भी कम करता है। इतना ही नहीं, अगर आपको नींद न आने या बेहद कम आने की समस्या है तो उसके लिए भी आपको आंवले के रस का सेवन करना चाहिए। 


 बालों को बनाए बेहतर:  बालों को बेहतर बनाने के लिए शरीर में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन का होना बेहद आवश्यक है, लेकिन रोजाना के भोजन से शरीर में प्रोटीन की आवश्यकता पूरी नहीं होती। जिससे बाल बेजान, रूखे व झड़ने लगते हैं। आंवले में मौजूद एमिनो एसिड व प्रोटीन बालों की जड़ों को मजबूत बनाकर, बालों को झड़ने से भी रोकता है।




एनसीटीई ने नहीं जारी की अधिसूचना, टेट की वेलिडिटी को करना होगा इंतजार

 

राज्य में टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी टेट की लाइफटाइम वैलिडिटी के लिए अभी और इंतजार करना होगा। दरअसल नेशनल काउंसल फॉर टीचर एजुकेशन यानी एनसीटीई ने भी इस बारे में अभी अधिसूचना जारी नहीं की है।


  अक्तूबर में इसी साल काउंसिल की बैठक में एजेंडा आइटम नंबर 7 के तहत यह फैसला लिया गया है कि अब टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की वैलिडिटी 7 साल के बजाए लाइफ टाइम के लिए कर दी जाए। 


इस फैसले का प्रोस्पेक्टिव इफेक्ट होगा यानी जिस डेट से यह अधिसूचना जारी होगी, उस डेट तक वैलिड सर्टिफिकेट की वैल्यू लाइफटाइम हो जाएगी ।



  लेकिन एनसीटीई ने कहा है कि इस पर अभी लीगल ओपिनियन लेने की जरूरत है। इस ओपिनियन के बाद ही दिल्ली से अधिसूचना जारी होनी है।


 हिमाचल सरकार भी उसके बाद - ही इस बारे में कोई फैसला लेगी। राज्य के शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि टेट की वैलिडिटी लाइफटाइम करने के लिए फैसला दिल्ली से होना है।


 हमारे पास अभी एनसीटीई अक्तूबर में हुई बैठक के मिनट्स आए हैं, लेकिन उनके आधार पर फैसला नहीं हो सकता। हमें इस बारे में अंतिम अधिसूचना का इंतजार है और जैसे ही इस अधिसूचना की प्रति मिलेगी, हम इस नियम को हिमाचल में भी लागू कर लेंगे। इसके लिए कैबिनेट से अनुमति लेनी होगी।

हटेंगे जम्मू कश्मीर से जेबीटी करने वाले शिक्षक

वर्ष 2012 में विज्ञापित किए गए 9870 पदों पर जेबीटी अध्यापक के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिनकी अंतिम तिथि 8 दिसंबर 2012 निर्धारित थी।


 इस भर्ती में बहुत से ऐसे आवेदकों ने आवेदन किया था, जिन्होंने तय तिथि तक डीएड की पात्रता परीक्षा पास नहीं की थी, लेकिन साक्षात्कार के बाद उनका चयन हो गया था।



इसके बाद उनमें से बहुत से अध्यापकों को ज्वाइनिंग दे दी थी, लेकिन अब ऐसे चयनित अध्यापकों की नियुक्ति कर्मचारी चयन बोर्ड ने रद्द करने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि वर्ष 2014 में इस भर्ती का रिजल्ट जारी हुआ था और हाईकोर्ट के आदेश के बाद 2017 में ज्वाइनिंग की थी।

24 दिसंबर 2020

JBT RECRUITMENT 2020-21: जिला चंबा में जेबीटी की भर्ती

JBT RECRUITMENT CHAMBA Junior Basic Teacher Chamba 
 Total Posts 54 Posts

   Category wise posts General-20, General FF-01,
 General EWS-07. 
OBC 08. 
OBC/IRDP-02,
 SC-10, 
SC/FF-01, 
SC/IRDP-02, 
 ST 02. 
ST/IRDP-01
HP JBT RECRUITMENT 2020-21, DISTT WISE UPDATE HP JBT RECRUITMENT 2020-21, DISTT WISE UPDATE

तीन वर्ष में इन शिक्षकों की भर्तियां

www.jobsoftoday.in तीन वर्ष में इन शिक्षकों की भर्तियां शिक्षा मंत्री ने कहा है कि गत तीन वर्षों में शिक्षा विभाग में हजारों शिक्षकों की नियुक्तियां की गई हैं।


HP JBT RECRUITMENT 2020-21, DISTT WISE UPDATE
 इस दौरान 3052 टीजीटी आर्ट्स की नियुक्ति की गई और मौजूदा समय में 1738 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है। .

इसके अलावा 1790 सी एंड वी शिक्षकों की नियुक्ति की गई, जबकि 2147 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है। 1387 जेबीटी की नियुक्ति की गई। 


2053 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जारी है।

Holidays in punjab schools

 

Punjab government declares winter vacation from December 25 to 31
School education minister Punjab Mr. Vijay Inder Singla, on Thursday, informed that Punjab government has declared winter vacation from December 25 to December 31 in all government and government-aided and private schools. 

The cabinet minister said that the schools will re-open on January 1. Mr. Vijay Inder Singla said that in view of the winter season, the education department has decided to provide winter break to students and staff of schools.

 He added that due to Covid-19 pandemic, students only from classes 9 to 12 have been allowed in schools to attend physical classes so far. Mr. Singla said that the state government is committed to ensure safety of students and every possible measure is being taken to provide safe and secure environment for students in government schools.

23 दिसंबर 2020

HP CABINET DECISION: स्कूलों में 12 फरवरी तक छुटियाँ, पढ़े आफिशियल जानकारी

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मंत्रिमण्डल ने निर्णय लिया कि चार जिलों में लगाया गया कफ्यू अब रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। इसके अलावा आम जनता और विभिन्न ट्रेड संघों की मांग पर विचार करके राज्य में पहले की तरह रविवार को बाजार खोलने की अनुमति प्रदान करने का निर्णय भी लिया। बैठक में चिनाब घाटी में 104 मेगावाट तांदी, 130 मेगावाट राशिल और 267 मेगावाट साच खास जल विद्युत परियोजनाओं को एसजेवीएनएल को आबंटित करने के लिए सहमति प्रदान की गई। यह आबंटन चिनाव बेसिन में एसजेवीएनएल को पहले आबंटित की गई तीन परियोजनाओं की शर्तों के अनुसार ही होगा। मंत्रिमण्डल ने सहकारिता विभाग में सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं के दो पद सीधी भर्ती द्वारा भरने का निर्णय लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि ग्रीष्मकाल में बन्द होने वाले सभी स्कूल 12 फरवरी, 2021 तक बन्द रहेंगे और आनलाइन माध्यम से पढ़ाई जारी रहेगी। मंत्रिमण्डल ने निजी स्कूलों द्वारा लगाए जा रहे अत्यधिक शुल्क के मुददे पर भी विचार किया और सम्बन्धित जिलों के उपायुक्तों की अध्यक्षता में उच्च शिक्षा और प्राथमिक शिक्षा के उप-निदेशकों को सदस्य के रूप में शामिल कर समिति गठित की। समिति द्वारा यह देखा जाएगा कि निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा लिए जा रहे शुल्क और चार्जिज स्कूलों में कर्मचारियों के वेतन और बुनियादी सुविधाओं के अनुरूप हैं और यह किसी का शोषण तो नहीं कर रहे।

22 दिसंबर 2020

एस एमसी शिक्षकों को नियमित करें

एस.एम.सी. अध्यापक स्टेट यूनियन के मीडिया प्रभारी और ऊना यूनियन के प्रधान अनवर खान, उपप्रधान नवदीप कुमार, महासचिव चंद्रमोहन, सचिव पंकज, को- ऑर्डीनेटर एडवाइजर सतीश, मीडिया प्रभारी दिनेश, सहसचिव मुकेश, कैशियर प्रवेश कुमारी, एडवाइजर पूनम, अंजना व मोनिका द्विवेदी ने बताया कि कुछ दिन पहले माननीयसुप्रीम कोर्ट ने एक फैसला सुनाया है जिसमें पीरियडबेसिस एस.एम.सी. अध्यापकों की भर्ती को सही ठहराया है।

दरअसल 14 अगस्त को हिमाचल हाईकोर्टने पीरियड बेसिस एस.एम.सी. अध्यापकों को बाहर करने के निर्देश दिए थे। इस फैसले को लेकर 2613 एस.एम.सी. अध्यापक सुप्रीम कोर्ट गए थे। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को रद्द करते हुए एस.एस.सी. अध्यापकों की भर्ती को सही ठहराया है। 


अब सरकार एस.एम.सी. पैरा अध्यापकों की तर्ज पर नियमित करे जिससे एस.एम.सी. अध्यापकों का भविष्य सुरक्षित हो सके। अनवर खान ने बताया कि 2613 एस.एम.सी. अध्यापक हिमाचल प्रदेश के विभिन्न सरकारी स्कूलों में लगातार 9 वर्षों से बिना किसी अवकाश के और कम वेतन पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 


सभी एस.एम.सी. अध्यापक आर.एंड पी. के नियमानुसार आर.टी.ई. के लिए जरूरी सभी शैक्षणिक योग्यताएं टैट आदि को पूरा करते हैं, साथ ही सभी अध्यापकों को पी.टी.ए., पैट और एस.एम.सी.अध्यापकों की नियुक्तियां शिक्षा उपनिदेशकों की अनुमति पर उपमंडलाधिकारियों की अध्यक्षता में नियुक्त कमेटी ने की हैं। 

अनवर खान ने मुख्यमंत्री जयरामठाकुर औरशिक्षामंत्री गोविद वकुर से मांग की है कि जिस तरह सरकार ने पी.टी.ए., पैट और पैरा को नियमित किया है उसी तरह एस.एम.सी. अध्यापकों को भी नियमित किया जाए क्योंकि सभी एक ही पॉलिसी के अंतर्गत लगे हुए हैं।

Competition Point : important question

 1. वर्तमान में भारत के किस स्थान को सफेद पानी के नाम से जाना जाता है?

(क) लेह

(ख) सियाचीन

(ग) कारगिल

(घ) लद्दाख

2. निम्नलिखित में से कौन एक द्वीप है?

(क)दमण

(ख) दादरा एवं नागर हवेली

(ग) पांडिचेरी

(घ) दीव

3. निम्न में से कौन-सा द्वीप भारत और श्रीलंका के मध्य स्थित है?

(क) न्यू मूर

(ख) रामेश्वरम

(ग) गंगासागर

(घ) लक्षद्वीप

4. कोंकण तट कहां से कहां तक विस्तृत है ?

(क) गोवा से कोच्चि

(ख) गोवा से मुंबई

(ग) गोवा से दमण

(घ) गोवा से दीव

5. लक्षद्वीप समूह स्थित है?

(क) कच्छ की खाड़ी में

(ख) बंगाल की खाड़ी में

(ग) मन्नार की खाड़ी में

(घ) अरब सागर में

 6.निम्न में से किस टेब का उपयोग खुले कार्यक्रमों के बीच स्विच करने के लिए किया जाता है?

 (क) Alt+tab (ख) Cri+tab (ग) Shift+tab (9) Ctrl+Alt 

7.संसद के दो सत्रों के बीच अधिकतम अंतराल क्या हो सकता है? 

(क) 3 महीने (ख) 6 महीने (ग) 5 महीने (घ) 2 महीने 

8.ई-मेल का जनक किसे कहा जाता है?
(क) चार्ल्स बैबेज (ख) रे टॉमलिंसन (ग) टिम बर्नर ली (घ) पॉल बुचैत 
 9. निम्नलिखित में से किसने 10,000 रन टेस्ट क्रिकेट में नहीं बनाए हैं? 
 (क) सचिन तेंदुलकर (ख) सुनील गावस्कर 
 (ग) सौरव गांगुली (घ) राहुल द्रविड़


  10.केरल का शास्त्रीय नृत्य कौन सा है? 
(क) कोलाट्टम (ख) महासू (ग) कुचिपुड़ी
 (घ) मोहिनी अट्टम
जेबीटी भर्ती 2020-21 , जिला वाईज की अपडेट 



11. संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) का मुख्यालय कहां पर स्थित है? 
(क) जिनेवा 
(ख) वाशिंगटन 
(ग) पेरिस
 (घ) इनमे से कोई नहीं

 12. संयुक्त राष्ट्र के नए सदस्य राज्य के रूप में शामिल किया जाने वाला नवीनतम देश कौन- सा था?
 (क) स्विट्जरलैंड
 (ख) ईस्ट तिमोर
 (ग) दक्षिण सूडान
 (घ) मान्टेनिग्रो 
13.निम्नलिखित में कौन- सा एक न्युक्लिओननही है? (क) प्रोटोन 
 (ख) न्यूट्रोन
  (ग) न्यूट्रोन एंड प्रोटोन 
 (घ) पोजिट्रॉन
 14. निम्नलिखित उद्योग जिसमें अभ्रक एक कच्चे माल के रूप में है?
 (क) सीमेंट 
 (ख) शीशे और मिट्टी के बर्तन
  (ग) लोहा और स्टील 
 (घ) विद्युतीय 

 15. एक सेमीकंडक्टर का विशिष्ट उदाहरण क्या है? 
 (क) प्लैटिनम 
 (ख) जर्मेनियम
  (ग) कावर्टज 
 (घ) अभ्रक
16. भारत के किस राज्य में रेल लाइन सबसे अधिक है? (क) उत्तर प्रदेश 
(ख) महाराष्ट्र 
(ग) राजस्थान
 (घ) हरियाणा 

17. सुपर कंप्यूटर परम किसने विकसित किया था?

 (क) टाटा 
(ख) आईआईटी-खड़गपुर 
(ग) आईआईटी-कानपुर 
(घ) सी-डैक 


18. भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है?
 (क) मेघालय
 (ख) तेलंगाना 
(ग) ओडिशा
 (घ) इनमें से कोई नहीं 

19. 18 दिसंबर को प्रतिवर्ष किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?
 (क) अंतरराष्ट्रीय शरणार्थी दिवस 
(ख) अंतरराष्ट्रीय किसान दिवस 
(ग) अंतरराष्ट्रीय रोज दिवस 
(घ) अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस 


20. सरकार ने जेवर एयरपोर्ट का नाम बदलकर क्या रखने की मंजूरी दी दिया है?

 (क) जयपुर इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, जेवर 
ख) नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, जेवर
 (ग) कलकत्ता इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, जेवर 
(घ) दिल्ली इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, जेवर

जेबीटी का रिजल्ट घोषित करने के आदेश



लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सरकार ने हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग में लिखित में कह दिया है कि दो साल से अटके पड़े जेबीटी कमीशन के लिए रिजल्ट को घोषित किया जाए।


 ये पत्र प्रारंभिक शिक्षा निदेशक शुभकरण की ओर से हमीरपुर आयोग को गया है। आयोग ने इस रिजल्ट को लेकर पहली बैठक भी कर ली है कि किस तरह से ये घोषित होगा, क्योंकि इसमें सशर्त नियुक्ति का प्रावधान नियुक्ति आदेशों में करना होगा। 


 शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की ओर से मिले आदेशों के बाद ये पत्र भेजा गया है। शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। गौरतलब है कि जेबीटी के 617 पदों को भरने के लिए ये परीक्षा 2018 में हुई थी। तब डीएलएड वाले अभ्यर्थी भी नहीं होते थे।


 लेकिन बाद में एनसीटीई के एक प्रावधान को आधार बनाकर बीएड वाले कोर्ट चले गए और तब से अब तक ये मामला अटका हुआ है। हालांकि पिछले सप्ताह दबाव बढ़ने के बाद शिक्षा मंत्री ने बीएड की बैचवाइज भर्ती के आदेश तो एकदम दे दिए थे, लेकिन कमीशन वाली भती को लेकर उसके बाद कार्रवाई हुई है।

 



 

आचार संहिता ने रोकी दो हजार शिक्षकों की भर्ती

आचार संहिता ने रोकी दो हजार शिक्षकों की भर्ती 
 हिमाचल प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य के प्राथमिक व मिडल स्कूलों में होने वाली दो हजार शिक्षकों की भर्तियां रोक दी गई हैं। अब फरवरी में ही जेबीटी, टीजीटी के तहत भरे जाने वाले शिक्षकों के पदों पर भर्तियां शुरू होंगी। 


 

HP TGT RECRUITMENT 2020-21
शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों की भर्तियों और पदोन्नतियों से संबंधित प्रकिया को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा था और अब शिक्षा विभाग ने भी इस पर काम शुरू कर दिया था, लेकिन आचार संहिता लगने के बाद इसका प्रोसेस फिलहाल प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने रोक दिया है। अभी यह भर्तियां फरवरी में ही होंगी।




शिक्षक भर्ती पर लगी रोक

HP TGT RECRUITMENT 2020-21
आचार संहिता के चलते अब राज्य के प्राथमिक व मिडल स्कूलों में होने वाली दो हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया रोक दी गई है। अब फरवरी में ही जेबीटी, टीजीटी के तहत भरे जाने वाले शिक्षकों के पदों पर भर्तियां शुरू होंगी। शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों की भर्तियों और पदोन्नतियों से संबंधित प्रकिया को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा था और शिक्षा विभाग ने भी इस पर काम शुरू कर दिया था, लेकिन आचार संहिता लगने के बाद इसका प्रोसेस फिलहाल प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने रोक दिया है।

 



21 दिसंबर 2020

पंचायत चुनाव : जाती आधारित आरक्षित सीटों पर सामान्य वर्ग दबाएगा नोटा

 

सामान्य वर्ग संयुक्त मंच के प्रदेशाध्यक्ष केएस जम्वाल ने आजाद भारत वर्ष में हो रहे जाति आधारित भेदभाव तथा उनके मौलिक अधिकारों तक के हनन को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है।

 मंच ने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला से हुंकार भर दी है। उन्होंने प्रदेश स्तरीय सामान्य वर्ग संयुक्त मंच की स्टेट कॉल के अनुरूप सभी जाति आधारित आरक्षित सीटों पर विरोध स्वरूप नोटा का प्रयोग करने का निर्णय लिया। 


उन्होंने हिमाचल सरकार से सामान्य वर्ग के सात प्रतिशत बीपीएल कोटे को जिसे कि हाल ही में सामान्य वर्ग को आर्थिक आधार पर दिए गए दस प्रतिशत कोटे में समाहित कर दिया गया है, उसे एससी-एसटी वर्ग की तर्ज पर तुरंत बहाल करने की मांग की है। 
 
उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों के विभिन्न वर्गों के प्रत्याशियों को हिमाचल में सामान्य वर्ग के कोटे में सरकारी नौकरी न देने हेतु एससी- एसटी वर्ग की तरह बोनोफाइड हिमाचली होने की शर्त लागू करने का आग्रह किया।

12 साल से इंतजार में शिक्षक, विद्या उपासक के पद पर नियुक्ति की मांग

प्रदेश के स्कूलों में सर्व शिक्षा अभियान के तहत पहली से तीसरी कक्षा के लिए अस्थायी तौर पर तैनात किए गए ईजीएस यानी एजुकेशन गारंटी स्कीम के तहत रखे शिक्षक प्रदेश सरकार से उन्हें किसी पॉलिसी के तहत लाए जाने की मांग कर रहे हैं। जिन स्कूलों में शिक्षक तैनात नहीं थे उन स्कूलों में साल 2004-2005 में इन शिक्षकों को अस्थायी तौर पर नियुक्त किया गया था। लेकिन बाद में इनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई।



.
 2009 में ग्रामीण विद्या उपासक शिक्षकों की नियुक्ति हुई, जिसमें ईजीएस शिक्षकों को भी चार साल के अनुभव की शर्त के साथ इन पदों पर नियुक्त किया गया। इसमें उन शिक्षकों को प्राथमिकता दी गई जो बीएड और ग्रेजुएट थे, लेकिन चार साल के अनुभव की शर्त भले ही' पूरी न करते हों। ऐसे में जो शिक्षक जमा दो उत्तीर्ण ही थे ऐसे 146 शिक्षकों को बाहर कर दिया गया। अब ये शिक्षक पिछले 12 साल से बेरोजगार हैं और लगातार प्रदेश' सरकार से मांग कर रहे हैं कि इन्हें ग्रामीण विद्या उपासक के पदनाम पर नियुक्ति दी जाए। ईजीएस शिक्षकों ने उनकी नियुक्तियों को ग्रामीण विद्या उपासक में परिवर्तित करने की मांग की है। उनका कहना है कि उन्हें भी प्रदेश सरकार एकमुश्त छूट प्रदान करे। 



वित्त विभाग में लंबित पड़ा है मामला 

हिमाचल प्रदेश ईजीएस अध्यापक संघ ने प्रधान सचिव शिक्षा को ज्ञापन सौंपा है। ईजीएस शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रधान रमेश कुमार का कहना है कि साल 2013 से लेफ्ट आउट रहे 146 शिक्षकों को जीवीयू की नीति में अभी तक नहीं बदला गया है। शिक्षा सचिव के ध्यान में मामला लाने के बाद इसे वित्त विभाग को भेज दिया गया था। 14 दिसंबर से कैबिनेट की बैठक में यह मुद्दा चर्चा के लिए लाया जाना था, लेकिन वित्त विभाग की ओर से 'प्रस्ताव पूरा नहीं किया गया था। इस कारण कैबिनेट में यह मसला नहीं लग पाया।


 शिक्षक संघ ने मांग की है कि वित्त विभाग इस प्रस्ताव को जल्द तैयार करे, ताकि आगामी कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी के लिए लाया जा सके। इसके साथ ही शिक्षकों की यह भी मांग है कि अप्रैल, 2010 से पहले जो शिक्षक जमा दो उत्तीर्ण कर चुके हैं और 2011 में हुई अधिसूचना के तहत एक मुश्त छूट दी जाए। इन शिक्षकों की नियुक्ति सर्व शिक्षा अभियान के तहत थी।



Language Teacher ( LT) OFFICIAL ANSWER KEY SET A, SET B, SET C, SET D

BREAKING : पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी, 17 जनवरी से होगा मतदान

Himachal Panchayat Election, हिमाचल में पंचायत चुनाव की सोमवार को घोषणा कर दी गई। पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे। 

17, 19 और 21 जनवरी को सुबह आठ से शाम चार बजे तक मतदान होगा। प्रदेश में 3615 पंचायतों में मतदान होना है। कोटोना महामारी के कारण शारीरिक दूटी को देखते हुए राज्य में पंचायत चुनाव तीन चरण में होंगे।



  31 दिसंबर से लेकर पहली और दो जनवटी को नामांकन प्रक्रिया होगी। चार जनवरी को सुबह दस बजे से नामांकन पत्रों की स्क्रूटिंग होगी। छह जनवटी को सुबह दस से तीन बजे तक नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे। 


इसी दिन शाम को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न दे दिए जाएंगे।पंचायतों का कार्यकाल 23 जनवरी को पूटा हो रहा है। नगर निकाय व नगर पंचायतों के चुनाव की अधिसूचना पिछले सप्ताह जाटी हो चुकी है।


 नगर पंचायत व नगर परिषद चुनाव के लिए दस जनवटी को मतदान होगा। पंचायत प्रधान से लेकर पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद वार्ड सदस्य का टोस्टर जारी किया जा चुका है। अब प्रत्याशियों ने ताल ठोकनी शुरू कर दी है।

20 दिसंबर 2020

गुणात्मक शिक्षा: स्कूलों में शिक्षकों के सैंकड़ों पद खाली

डी.पी.ई. के स्वीकृत 109 में से 23 पद तो अन्य अध्यापकों के 147 पद खाली 

 हर सरकार के कार्यकाल में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन अगर स्कूल में शिक्षक ही पूरे न हों तो कैसी शिक्षा होगी, इसका अंदाजा लगाना कठिन नहीं है। हाई व सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में राजनीति शास्त्री, हिंदी, अंग्रेजी, इकनॉमिक्स, जियोग्राफी, कैमिस्ट्री, फिजिक्स, हिस्ट्री, बायो, संस्कृत, कॉमर्स, कम्प्यूटर शिक्षक व इलैक्टिव पोस्ट के कुल 1274 पद स्वीकृत हैं। इनमें से 147 पद खाली पड़े हैं, वहीं डी.पी.ई. के विभिन्न स्कूलों में 23 पद खाली पड़े हैं। 

जिला ऊना में 47 हाई स्कूल तो 137 सीनियर सैकेंडरी स्कूल हैं। इन स्कूलों में राजनीति शास्त्र लैक्चरार के कुल 11 पद सीनियर सेकेंडरी स्कूल घंगरेट कलोह, कुठेय जसवाला, ज्वार, दलोह, ढक्की, नंगल जरियाला, सलोई, नंगल कलां, टकोली व संघनई में खाली हैं। हिंदी लैक्चरार के कुल 22 पद विभिन्न स्कूलों बाथड़ी, ढक्की, गिडपुर मलौन, चुरड़ी, जोह, कुरियाला, जाडला, चितपूर्षी, नंगल जरियाला, प्रोईयां, पूोवाल, सलोह, अजौली, सिंगा, टकोली, धनेट अम्बोटा, गाँदपुर बनेहड़ा, डंगोली, मरवाड़ी, मवा सिंधियां व रैसरी स्कूल में खाली हैं। इंगलिश प्रवक्ता के 3 पद भद्रकाली, प्रोईयां व तलमेहन में खाली हैं ।

इकनॉमिक्स के 3 पद दुलैहड़,घंधरेट व थानाकलां में खाली हैं, जबकि जियोग्राफी के 2 पद धुंदला व भद्रकाली स्कूलों में खाली हैं। इसी प्रकार कैमिस्ट्री लैक्चरार के 5 पद बाथू, बढेड़ राजपूता, धर्मसाल महंता, गौंदपुर बनेहड़ा व पूीवाल में रिक्त हैं। फिजिक्स लैक्चरार के 4 पद बीटन, पंजावर, पोलियां पुरोहितां व टकोली स्कूलों, हिस्ट्री के 2 पद दुलैहड़ व भद्रकाली स्कूलों में, बायो के 3 पद हटली, रिपोह मिसरां वटकोली स्कूलों में तथा संस्कृत के7 पद अरल मुबारिकपुर, दलोह, टकोली, दियाडा, अम्ब व सलोई स्कूलों में खाली हैं। 

 कॉमर्स लैक्चरार के 31 पद खाली जिला ऊना में कॉमर्स लैक्चरार के 31 पद विभिन्न स्कूलों अम्बोटा, अंदौरा, अरलू 2, भद्रकाली 2, बढेड़ा राजपूतां, चलेट, चौकीमन्यार, दुलैहड़, गगरेट, कुठेड़ा जसवाला 2, कलोह 2, कुरियाला 2, कुनेरन, मरवाड़ी, मवा सिंधियां, बसाल 2, गौंदपुर बनेहड़ा, पोलियां पुरोहितां 2, रिपोह मिसरां, सलोई, संतोषगढ़ (बाल), सलोह, पिपलू व पंडोगा स्कूलों में खाली हैं। 


इसी तरह कम्प्यूटर टीचर के 53 पद विभिन्न स्कूलों अम्ब, अरलू, बदौली, बालीवाल, बंगाणा, बसदेहड़ा, बाथड़ी, बीटन, भंजाल, भरवाईं, चाहबाग, चलोला, चुरड़ी, चुरुडू, दलोह, ढक्की, धर्मपुर, धर्मसाल महंता, दौलतपुर चौक, दुलैहड़, घनारी, घंगरेट, गिंडपुर मलौन, गौंदपुर बनेहड़ा, गौंदपुर बूला, गौंदपुर जयचंद, हरोली, जाडला, जोह, कुंगड़त, कुरियाला, कुठेड़ा जसवाला, कलरूही, ललड़ी, लठियाणी, नगनौली, नंगल जरियाला, नंगल कलां, पालकवाह, पंजावर, प्रोईयां, पोलियां बीत, पूबोवाल, रायपुर मैदान, रोड़ा, संघनई, कुनेरन, सनोली, सिंगा, सूरी, ठठल, बढेढ़ा राजपूतां व टकोली स्कूलों में खाली हैं। इसी तरह एक इलैक्टिव पोस्ट भी खाली है। कमयूटर टीचरों के 53 पद खाली जिला ऊना के विभिन्न स्कूलों में खाली पदों पर नजर दौड़ाएं तो सबसे अधिक पद कम्प्यूटर टीचरों के 53 पद खाली हैं।



 इसी तरह कॉमर्स लैक्चरार के 31 पद, जबकि हिंदी लैक्चरार के कुल 22 पद खाली हैं। जिला के स्कूलों में कम्प्यूटर टीचर, कॉमर्स लैक्चरार और हिंदी लैक्चरार के बिना विद्यार्थी कैसे पढ़ाई करेंगे। अनेक अभिभावकों का कहना है कि बेशक इस बार कोरोना काल के चलते स्कूल बंद रहे, लेकिन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया करवाने के लिए स्कूलों में अध्यापक पूरे होना आवश्यक है। स्कूलों में शिक्षकों और अन्य स्टाफ के पदों को पूरा रखना चाहिए। जिला ऊना में राजकीय उच्च विद्यालय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को मिलाकर कुल 183 स्कूल हैं। जिला के विभिन्न स्कूलों में डी.पी.ई. के 23 पद, जबकि अन्य अध्यापकों के 147 पदों को मिलकर कुल 170 पद खाली हैं। स्कूलों में खाली पड़े पदों के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया है। 
पी.सी. राणा, शिक्षा उपनिदेशक, सैकेंडरी


एलटी - शास्त्री के 832 पदों को भर्ती के लिए हजारों अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा रविवार को भाषा अध्यापक व शास्त्री की लिखित परीक्षा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित की गई। परीक्षा सुबह व शाम के सत्र में आयोजित की गई। दोनों पोस्ट कोड के लिए 94 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
  भाषा अध्यापक (एलटी) पोस्ट कोड 814 के तहत 229 पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। सभी जिला मुख्यालयों में परीक्षा 10 से 12 बजे तक ली गई। 

प्रदेश के 9433 अभ्यार्थियों के लिए 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। यही नहीं, हमीरपुर जिला में एक कोरोना पॉजीटिव अभ्यर्थी ने भी एलटी की परीक्षा दी। उसे एंबुलेंस के जरिए परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया गया था और वहीं से एंबुलेंस के जरिए वापस ले जाया गया।

शाम को शास्त्री पोस्ट कोड 813 के तहत 603 पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा ली गई। इसके लिए सभी जिला मुख्यालयों में 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जेबीटी भर्ती 2020-21 , जिला वाईज की अपडेट 

पंचायत चुनाव में मेरी पत्नी युवा दिलों की धड़कन

 

पंचायती राज संस्थाओं व स्थानीय निकायों के चुनावों की आहट होते ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की व्यंग्यात्मक टिप्पणियां व प्रचार सामग्री अपलोड हो रही है। सोलन मीडिया को प्लेटफार्म बनाकर लोग नित नए स्टेटस अपडेट कर रहे हैं।


 पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में अपना भाग्य आजमाने वाले प्रत्याशी सोशल मीडिया का सहारा लेकर जहां सकारात्मक सोच से अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं, वहीं फेसबुक व व्हॉट्सऐप पर कुछ लोगों की शेयर की गई उपहासजनक जानकारी ने इन चुनावों की रोचकता और बढ़ा दी है। 


 सोशल मीडिया पर चल रही इस तरह की व्यंग्यात्मक टिप्पणियों को लेकर लोगों में भी मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ इसे आज एक बुद्धिजिवी वर्ग ऐसा भी है, जो इसे सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का साधन मान रहे हैं।


 बहरहाल लोगों का इन टिप्पणियों को देखने का नजरिया कैसा भी हो, लेकिन इतना तो सच है कि इन दिनों इस तरह की टिप्पणियों सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। जेबीटी भर्ती 2020-21 , जिला वाईज की अपडेट 

971 विभिन्न पदों पर भर्ती 26 दिसम्बर तक करें आवेदन

प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को नौकरी का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। प्रदेश की मल्टीनेशनल कंपनी एचएमपीए लिमिटेड ने 971 विभिन्न पदों को भरने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अविनाश शर्मा ने बताया कि कंपनी प्रबंधन द्वारा इन पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष तक निर्धारित की गई है। 

प्रदेश के कोई भी इच्छुक अभ्यर्थी अपना बायोडाटा फोन नंबर सहित कार्यालय एचएमपीए लिमिटेड एबीबीएमबी कॉलोनी नया बाजार एनजदीक सिनेमा थिएटर सुंदरनगर जिला मंडी पिन कोड .175019 के पते पर अपना बायोडाटा 26 दिसंबर तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज सकते हैं।



 इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं, दसवीं,बाहरवीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, बीएससी, बीएड, एमटैक, बीसीए, पीजीडीसीए, एमसीए, डीसीए निर्धारित की गई है। कंपनी प्रबंधन द्वारा अभ्यर्थियों का चयन हिमाचल सामान्य ज्ञान की लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर ही किया जाएगा। कंपनी प्रबंधन द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को 11500 से लेकर 29700 रुपये मासिक तौर पर दिए जाएगा।



 कंपनी प्रबंधन द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में ज्वाइनिंग दी जा सकती है। अभ्यर्थी आवेदन करते समय पुलिस स्टेशन से जारी चरित्र प्रमाण पत्र भेजना अनिवार्य है। कंपनी प्रबंधन द्वारा सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भारतीय डाक माध्यम द्वारा भेज दिए जाएंगे। कंपनी प्रबंधन द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को ही लिखित परीक्षा में दूरभाष माध्यम एवं कॉल लेटर द्वारा सूचित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कंपनी कार्यालय के दूरभाष नंबर 01907-262215 और मोबाइल नंबर 62302-56177 पर संपर्क कर सकते हैं।
जेबीटी भर्ती 2020-21 , जिला वाईज की अपडेट 

Langauge teacher (LT) EXAM HELD TODAY 20/12

 

जेबीटी भर्ती 2020-21 , जिला वाईज की अपडेट 



PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS