04 जनवरी 2021

आइजीएमसी में भरे जाएंगे 176 पद , सरकार ने दी स्वीकृति

प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आइजीएमसी) शिमला में विभिन्न श्रेणियों के 178 पद भरने के लिए सरकार ने स्वीकृति दे दी है।


 इनमें अस्पताल में सफाई कर्मियों के 37, वार्ड ब्वॉय के 13, सुरक्षा कर्मियों के 13, लैब तकनीशियन के आठ, चतुर्थ श्रेणी कर्मी के 40, कुक के तीन, स्टाफ नर्सी के 60 और डाटा एंट्री ऑपरेटर के दो पद भरे जाएंगे।


 इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल शिमला में कोरोना के शुरुआती दौर से लेकर अब तक गंभीर कोरोना मरीजों के इलाज से लेकर उनकी ओपीडी और टेस्टिंग का दौर जारी है। कोरोना से निपटने के साथ अस्पताल प्रशासन ने अन्य बीमारियों से संबंधित ओपीडी और इलाज की प्रक्रिया जारी रखी।



 इसी बीच अभी तक अस्पताल के करीब 358 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसमें डाक्टरों से लेकर नर्से. पैरामेडिकल स्टाफ व चतुर्थ श्रेणी स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए। पॉजिटिव होने के बाद कर्मियों को 10 दिन क्वारंटाइन रहकर व स्वस्थ होकर ड्यूटी पर लौटना होता है।

 

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS