20 जनवरी 2021

21 साल की दिव्य जिला चंबा के मलूण्डा की पंचायत प्रधान

21 साल की दिव्य ज्योति चम्बा के भटियात की मलूण्डा पंचायत प्रधान निर्वाचित।
दिव्य ज्योति एमबीए कर रही है । 

हिमाचल प्रदेश में युवतियों को सौंपा प्रधान पद । हिमाचल प्रदेश पंचायत चुनाव में जनता ने युवतियों को प्रधान पद की जिम्मेदारी सौंपी है । पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 22 वर्ष की आयु में दो युवतियां व 24 वर्ष की एक युवती प्रधान बनी है।  जागृति बिलासपुर जिला की साई खरसी पंचायत से हैं ।
वहीं दूसरी अवंतिका चौहान रोहडू क्षेत्र की लोअरकोटी पंचायत से चुनी गई हैं। ।24 वर्षीय रीना कुमारी को जिला चम्बा के सिल्लाघ्राट पंचायत से प्रधान पद के लिए निर्वाचित किया है । जिला मंडी की कल्हणी पंचायत की खीरामणि हिमाचल की सबसे युवा प्रधान बन गई हैं। दावा किया जा रहा है कि वह देश की भी सबसे युवा प्रधान हैं। खीरामणि 21 साल 10 महीने की उम्र में प्रधान बनी हैं ।सभी युवा नेत्रियों को बधाई

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS