लंबे समय से बेरोजगारी झेल रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अब प्री-प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की अलग से भर्ती की जाएगी। इसके लिए सरकार के आदेशों पर शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।
खास बात यह है कि नर्सरी
टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) और अर्ली
चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन
(ईसीसीई) डिप्लोमा करने वाले
भी अब स्कूलों में शिक्षक भर्ती
प्रक्रिया में हिस्सा ले पाएंगे।
शिक्षा
विभाग ने प्री-प्राइमरी स्कूलों में
शिक्षकों की नियुक्ति के लिए भर्ती
एवं पदोन्नति नियम (आर एंड पी
रूल्स) बनाने का काम शुरू कर
दिया है।
इसमें डीएलएड यानि
डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन
के साथ एनटीटी और ईसीसीई को
भी मौका देने की बात की जा रही
है। शिक्षा विभाग ने जिला प्रारंभिक
उपनिदेशक कार्यालय से ऐसे
डिप्लोमा धारकों का रिकार्ड तलब
किया गया है।
आचार संहिता हटते ही हिमाचल में नौकरियों की बहार पढें
BIG BREAKING: स्टाफ नर्स की बैचवाईज भर्ती, जाने पूरी डिटेल
बिजली बोर्ड व शिक्षा विभाग में 3000 पदों पर भर्ती
रोजगार कार्यालयों
से यह रिकार्ड लेकर समग्र शिक्षा
निदेशालय (एसएसए) भेजने के
निर्देश दिए हैं। तीन दिसंबर को
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की
अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा
बैठक में इसको लेकर विस्तृत चर्चा
की गई थी। समग्र शिक्षा अभियान
ने इसको लेकर जिलों के शिक्षा
उपनिदेशकों को पत्र जारी कर दिया
है। 3840 स्कूलों में अभी नर्सरी
और केजी की प्री-प्राइमरी कक्षाएं
चल रही हैं। इस साल भले ही प्री
प्राइमरी की कक्षाएं नहीं लग पाई,
बावजूद इसके 28 हजार बच्चों के
ऑनलाइन दाखिला लिया है।