बोर्ड परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केंद्रो में छात्रों के बीच एक मीटर की
दूरी रखना अनिवार्य होगा। इस बाबत सरकार ने आदेश दे दिए हैं।
वहीं जिन स्कूलों में 50 से ज्यादा छात्र होंगे, वे दूसरे स्कूलों में छात्रों
को भेज सकेंगे।
5वीं, 8वीं, 9वीं,11वीं के पेपर छापेगा बोर्ड
हिमाचल प्रदेश स्कूल कशक्षा बोर्ड 5वीं, 8वीं, 9वीं व 11वीं कक्षा के
छात्रों के लिए प्रश्न पत्रों की छपाई खुद करेगा। इसके अलावा बाकी
छोटी कक्षाओं के प्रश्न पत्रों की छपाई स्कूल खुद करेंगे। इसे लेकर
सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं।
जून महीने में ही शुरू हो पाएगा
अगला सेशन
कोविड की वजह से इस बार जून महीने तक ही नया सेशन शुरू हो
पाएगा। मई के अंत तक बोर्ड की परीक्षाएं खत्म होगी। उसके बाद
दाखिले होंगे और नए सेशन की शुरुआत होगी। इस तरह मौजूदा
शैक्षणिक सत्र करीब 13 महीने का होगा।